Ram Temple: OIC ने राम मंदिर पर साधा निशाना तो पाकिस्तानी आवाम ने फटकारा, कहा-'कोई फर्क नहीं पड़ता, वो तो...'
Pakistan On OIC: पाकिस्तानी आवाम ने OIC को ही आईना दिखाते हुए कहा कि उनका कहना किसी काम का नहीं है. हमें लगता है मुस्लिम देशों के बीच एकता ही नहीं है. भारत पहले से ही एक मजबूत देश है.
Pakistan On OIC Statement Over Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन बीते 22 जनवरी (सोमवार) को हुआ था. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य पूजा अर्चना में भाग लिया था. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि, इस पर मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) ने आपत्ति जताई थी. OIC के रिएक्शन के बाद पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने देश की आवाम के बीच में जाकर प्रतिक्रिया ली.
शोएब चौधरी ने राम मंदिर को लेकर OIC के तरफ से दिए गए बयान पर सवाल किया. उन्होंने पूछा कि क्या OIC का राम मंदिर को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देना सही था. इस पर पाकिस्तानी आवाम ने OIC को ही आईना दिखाते हुए कहा कि उनका कहना किसी काम का नहीं है. हमें लगता है मुस्लिम देशों के बीच एकता ही नहीं है. भारत पहले से ही एक मजबूत देश है. वो अधिकतर मुस्लिम देशों के मुकाबले मजबूत है. वैसे भी OIC में ज्यादातर अरब देश है. उनके भारत के साथ पहले से ही रिश्ते अच्छे हैं. इसलिए भारत को फर्क नहीं पड़ेगा.
भारत हमसे काफी आगे है- पाकिस्तानी आवाम
पाकिस्तानी आवाम ने कहा कि हमारे मुस्लिम देश के संगठन में शामिल सारे देश इंडिया के खिलाफ कुछ नहीं बोलते हैं. इसमें शामिल कुछ ही ऐसे देश है, जो इंडिया, इजरायल के खिलाफ बोलते हैं, बाकि के देश ऐसा नहीं करते हैं. हमारे देश ने भी राम मंदिर को लेकर कहा लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है. हमें ये पता होना चाहिए आज के वक्त में भारत हमसे काफी आगे है. उसने पिछले 77 सालों में काफी तरक्की कर ली है. उनके देश में मुस्लिम देश पैसे लगाते हैं. इससे साफ पता चलता है कि भारत को ऐसे बयानों से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला.
ये भी पढ़ें:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भड़का OIC, जानिए क्या कहा