BLA Attack on Pak army: बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना पर हमला किया है, इस हमले में 45 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया गया है. हालांकि बलूच सरकार के सूचना मंत्री ने सेना के जवानों की मौत की बात को सिरे से नकार दिया है. 


पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) बलूचिस्तान की आजादी के लिए सशस्त्र संघर्ष कर रही है. वहीं पाकिस्तानी सरकार इसे आतंकी संगठन बताती है. बीएलए ने दावा किया है कि उसने बलूच के माच इलाके में 45 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. वहीं प्रांत की सरकार का कहना है कि माच में बलूच आर्मी के हमले को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है. 
  
किस ऑपरेशन के तहत बीएलए ने किया हमला
बीएलए के प्रवक्ता जीयांद बलूच ने कहा, ऑपरेशन दारा-ए-बोलन में सोमवार की रात उसने बलूचिस्तान के बोलान जिले में कम से कम 45 पाकिस्तानी सेना के जवानों को मार गिराया है.'' बीएलए ने दावा किया कि उसने बोलान के माच शहर में जेल और रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर कब्जा कर लिया है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक बलूच आर्मी के प्रवक्ता जीयांद बलूच ने कहा- "ऑपरेशन दारा-ए-बोलन" के तहत ये हमले हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के शव उनके कब्जे में हैं. बीएलए के प्रवक्ता ने धमकी देते हुए कहा कि जो भी कोई ऑपरेशन दारा-ए-बोलन को रोकने का प्रयास करेगा उसे खत्म कर दिया जाएगा.


बलूच आर्मी के हमलों को स्वीकारते हुए बलूचिस्तान सरकार में सूचना मंत्री जान अचकजई ने बताया- पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सोमवार की रात माच क्षेत्र में आतंकियों द्वारा किए गए तीन हमलों को विफल कर दिया है. एक्स हैडंल पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- आतंकवादी असलम अचो समूह से जुड़े थे. मंत्री ने कहा इन हमलों में किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. हमारे कोई भी सैनिक हताहत नहीं हुए हैं. मंत्री ने दावा किया है कि मंगलावर शाम तक स्थिति सामान्य हो जाएगी.


ये भी पढ़ेंः Pakistan में बैन सांप्रदायिक संगठन ASWJ के सदस्य को फिर बनाया निशाना, अज्ञात ने गोलियों से भून मौत के घाट उतारा