India-Pakistan Relations: पाकिस्तानी शख्स ने जब भारतीय से पूछा, PM मोदी कैसे नेता हैं? मिला ऐसा जवाब की रह गया भौंचक्का, देखें वीडियो
Indian On Modi: भारत से हरप्रीत सिंह वालिया नाम के शख्स पाकिस्तान पहुंचे हुए हैं. वहां एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने भारतीय शख्स से बातचीत की. उनसे पाकिस्तान के मौजूदा हालातों के बारे में सवाल किया.
![India-Pakistan Relations: पाकिस्तानी शख्स ने जब भारतीय से पूछा, PM मोदी कैसे नेता हैं? मिला ऐसा जवाब की रह गया भौंचक्का, देखें वीडियो Pakisani man ask an Indian man about India Prime minister Narendra Modi get shocking reply in viral youtube video India-Pakistan Relations: पाकिस्तानी शख्स ने जब भारतीय से पूछा, PM मोदी कैसे नेता हैं? मिला ऐसा जवाब की रह गया भौंचक्का, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/b872477b5b73b814cfa907c580b9c4511700809760440330_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Man Visit Pakistan: भारत को आजादी साल 1947 में मिली. इसी वक्त देश का बंटवारा हुआ, जिसके बाद पाकिस्तान एक नया मुल्क बनकर सामने आया. दोनों देशों ने आजादी के बाद एक साथ सफर शुरू किया. हालांकि, आज आजादी के लगभग 76 सालों बाद दोनों देशों की तुलना की जाए तो जमीन-आसमान का फर्क दिखाई देता है. एक तरफ से भारत दिन-ब-दिन तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है. इसी बीच एक भारतीय शख्स ने पाकिस्तान का दौरा किया, जहां पर एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने उनका इंटरव्यू लिया. यूट्यूबर ने भारतीय शख्स से पीएम मोदी के मौजूदा सरकार में भारत के विकास के बारे में सवाल किया.
पाकिस्तानी यूट्यूबर की ओर से पीएम मोदी से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर भारतीय शख्स ने कहा कि ये पूछने की जरूरत ही नहीं है. मेरे चेहरे पर गुरूर झलकता है. इसका सबूत ये है कि जब भी मैं किसी दूसरे मुल्क के एयरपोर्ट पर जाता हूं तो मेरा पासपोर्ट ही मेरी गवाही दे देता है कि मैं कहा से आया हूं. मेरी कोई चेकिंग नहीं होती है.
पाकिस्तान के बारे में भारतीय शख्स की राय
भारत के पंजाब से हरप्रीत सिंह वालिया नाम के शख्स पाकिस्तान पहुंचे हुए है. वहां एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने भारतीय शख्स से बातचीत की. उनसे पाकिस्तान के मौजूदा हालातों के बारे में सवाल किया. इस पर भारतीय शख्स ने कहा कि मैं जब से पाकिस्तानी आया हूं, मैंने अभी तक किसी भी तरह की डेवलपमेंट नहीं देखी. अभी भी यहां की सड़कों पर पुराने जमाने की बाइक दौड़ रही है.
यहां पर कार की कीमत बहुत ज्यादा देखने को मिली. जो कार भारत में 3 लाख में मिल जाती है, वहीं कार यहां 11 लाख में मिलती है. इसके अलावा भारतीय शख्स ने यूट्यूबर को बताया कि पाकिस्तान के लोगों को डेवलपमेंट से कोई वास्ता नहीं है. यहां के लोगों के दिमाग में सिर्फ धर्म की बातें भरी हुई हैं.
लोक सभा चुनाव में विजेता का नाम
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने भारतीय शख्स से पूछा कि भारत में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में किसे जीतना देखना चाहते हैं. इस पर भारतीय शख्स ने कहा कि बिना किसी शक के नरेंद्र मोदी. उन्होंने कहा कि मोदी ने हमारे लिए काफी कुछ किया, जिसके हम सब शुक्रगुजार हैं.
ये भी पढ़ें:Israel-Hamas War: हमास के नेवी फोर्स के कमांडर की मौत, इजरायली हवाई हमले में गई जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)