Pakistan Sartaj Aziz Death: पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री सरताज अजीज की मौत, नवाज शरीफ के थे करीबी, PM समेत राष्ट्रपति ने जताया दुख
Pakistan Sartaj Aziz: पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री सरताज अजीज का जन्म 1929 में मर्दन खैबर पख्तूनख्वा में हुआ था. उन्होंने पाकिस्तान आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था.
Pakistan Sartaj Aziz Death: पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री सरताज अजीज का मंगलवार (2 जनवरी) को इस्लामाबाद में निधन हो गया. इस बात की जानकारी सरकार और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन पीएमएल-एन (PML-N) के अधिकारियों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए दी. PML-N ने एक्स पोस्ट पर लिखा की हम भारी मन से सरताज अजीज के निधन की घोषणा करते हैं. वो एक निष्ठावान और बड़े व्यक्तित्व वाले इंसान थे. देश उनके योगदान को कभी नहीं भूल सकता है.
पाकिस्तान रेडियो की रिपोर्ट के मुताबिक सरताज अजीज पाकिस्तान की सरकार में बहुत बड़े ओहदे पर काबिज थे. वो वित्त मंत्री के अलावा प्लानिंग कमीशन के अध्यक्ष भी थे. उन्होंने अपने समय में खुद की कार्य-कुशलता की बदौलत पाकिस्तान के कमजोर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया था. उनके निधन पर PML-N के सेक्रेटरी जनरल अहसान इकबाल ने कहा कि वो पाकिस्तान मूवमेंट के सबसे वरिष्ठ सदस्य थे. उनके जाने के बाद पाकिस्तान उनको बहुत याद करेगा. इसके अलावा उनके कामों को हमेशा याद रखा जाएगा.
It is with a heavy heart that we announce the passing of Mr. Sartaj Aziz. A stalwart, a true icon and a towering figure! His contributions to the nation and towards the party will never be forgotten. May he rest in peace and may he be granted the highest place in jannah. AMEEN pic.twitter.com/SLwrxUYbXp
— PMLN (@pmln_org) January 2, 2024
तमगा-ए-पाकिस्तान किया गया था सम्मानित
पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री सरताज अजीज का जन्म 1929 में मर्दन खैबर पख्तूनख्वा में हुआ था. उन्होंने पाकिस्तान आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था. उन्हें 1990, 1993 और 1997 में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तरफ से वित्त मंत्री नियुक्त किया गया था. इसके अलावा वो 1998 और 2013 में विदेश मंत्री और 2013 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी काम किया था. उनके कामों को लेकर और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं के लिए उन्हें तमगा-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया गया था.
पीएम और राष्ट्रपति ने जताया दुख
पूर्व वित्त मंत्री सरताज अजीज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज की मौत पर पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर और राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने अफसोस जाहिर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने सरताज अजीज मौत पर सांत्वना दी अजीज के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
صدرمملکت ڈاکٹر عارف علوی کاسابق وزیر خزانہ ومشیر خارجہ امور سرتاج عزیز کے انتقال پر اظہارافسوس
— The President of Pakistan (@PresOfPakistan) January 2, 2024
صدرمملکت کاسرتاج عزیز کی وفات پرگہرے دُکھ کااظہار
صدرمملکت کا مرحوم سرتاج عزیز کے لواحقین کےساتھ اظہارتعزیت
صدرمملکت کی مرحوم سرتاج عزیز کیلئے دعائےمغفرت، ورثاء کیلئے صبر جمیل کی دعا pic.twitter.com/zsvGB4G4b9