इमरान राज में पत्नी की दोस्त मालामाल, फराह खान के पास Porsche समेत लग्जरी कारों का काफिला
आबकारी विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, इमरान खान की पत्नी की दोस्त फराह खान (Farah Khan) और उनके पति के नाम पर दो सबसे महंगी पोर्शे (Porsche Cars) समेत 19 गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं.
पाकिस्तान में इमरान खान की कुर्सी हिली तो उनके करीब रहने वालों के कई राज अब खुलने लगे हैं. इमरान की पत्नी बुशरा बेगम की खास दोस्त फराह खान की संपत्ति को लेकर खुलासे हो रहे हैं. जियो न्यूज के हवाले से आबकारी विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक फराह खान और उनके पति के नाम पर दो सबसे महंगी पोर्शे (Porsche Cars) समेत 19 गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं. रिकॉर्ड से पता चलता है कि दो सबसे महंगी पोर्श कारों सहित 12 गाड़ियां फराह खान के नाम से पंजीकृत हैं. जबकि सात स्थानीय कार उनके पति अहसान जमील गुर्जर के नाम से रजिस्टर्ड हैं.
फराह खान के पास कई लग्जरी कारों का काफिला
पाकिस्तान में आबकारी विभाग के पास उपलब्ध डेटा से पता चलता है कि Porsche को 2013 और 2015 में खरीदा गया था. विभाग ने दोनों वाहनों पर पंजीकरण शुल्क में 1.18 मिलियन रुपये जमा किए थे. 2019 में अपनी पोर्श कार को बुक करने के लिए 36 मिलियन रुपये का भुगतान किया था. जियो न्यूज को सूत्रों ने आगे बताया कि फराह के घर की कीमत 220-250 मिलियन रुपये है जो उनके नाम पर पंजीकृत है. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के पहले तीन सालों में फराह खान की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ. पाक समाचार पत्र इंटरनेशनल द न्यूज़ के मुताबिक, 2017 के संपत्ति रिटर्न में 23 करोड़ रुपये भरने वाली फरहात शहज़ादी की सम्पत्ति चार गुना बढ़कर 97 करोड़ हो गई.
इमरान के राज में शहजादी की प्रोपर्टी में चार गुना इजाफा
फराह खान की कुल घोषित संपत्ति 2017 में 231 मिलियन रुपये से चार गुना बढ़कर 2021 में 971 मिलियन रुपये हो गई. समाचार की जांच से पता चलता है कि फराह खान की प्रोपर्टी तब से बढ़ती चली गयी जब से उस्मान बुजदार को पंजाब का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. पीएम इमरान खान के सत्ता में आने से पहले उनकी घोषित संपत्ति 2017 में 231,635,297 रुपये यानी करीब 231 मिलियन रुपये बताई गई थी. पीएम इमरान खान की सरकार के पहले तीन सालों के भीतर, फराह खान ने अलग-अलग शहरों में कई संपत्तियां खरीदीं और सैकड़ों जगह निवेश किया.
ये भी पढ़ें:
इमरान को भारत जाने की नसीहत देकर मरयम नवाज ने क्यों किया अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र?
Russia Ukraine War: बूचा नरसंहार के बाद एक्शन में यूरोपीय यूनियन, रूस पर लगाए कई और कड़े प्रतिबंध