Abdul Majeed Death: 6 महिलाओं से निकाह, 54 बच्चों के पिता अब्दुल मजीद का निधन, 100 का था टारगेट
Abdul Majeed Death: 2017 में जब पाकिस्तान में राष्ट्रीय जनगणना हो रही थी तो मजीद के परिवार की संख्या देखकर सरकारी अधिकारी दंग रह गए थे.
Abdul Majeed Death: पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब्दुल मजीद मेंगल नाम के शख्स की पहचान यह थी कि वह 54 बच्चों का पिता हैं. अब अब्दुल मजीद इस दुनिया में नहीं हैं. 54 बच्चों के पिता मजीद ने 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. पाकिस्तान के सबसे बड़े परिवार के मुखिया का बलूचिस्तान के मोशकी में निधन हो गया. खबर के मुताबिक मजीद का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ.
अब्दुल मजीद ने अपने जीवन काल में 6 महिलाओं से शादी की थी. इसमें से 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है, वहीं 4 अभी जिंदा हैं. मजीद को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
अभी 42 बच्चे जिंदा हैं
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार अब्दुल मजीद के कुल 54 बच्चे थे, जिसमें से 12 बच्चों की कुपोषण से मौत हो गई. मजीद के 54 में से अभी 42 बच्चे जिंदा हैं. 42 में से 22 लड़के और 20 लड़कियां हैं. पाकिस्तान में अब्दुल मजीद से जुड़ी एक कहानी काफी प्रचलित है. दरअसल, साल 2017 में जब पाकिस्तान में राष्ट्रीय जनगणना हो रही थी तो मजीद के परिवार की संख्या देखकर सरकारी अधिकारी दंग रह गए थे. मजीद इसके बाद ही अपने देश की सुर्खियों में आए थे. मजीद की इस बात को सुनकर अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई जब मजीद ने कहा कि वह 100 बच्चों का बाप बनना चाहते हैं.
मैंने कड़ी मेहनत की...
पाकिस्तान में अब्दुल मजीद से पहले जान मोहम्मद नाम का शख्स 36 बच्चों का पिता था. मजीद ट्रक चलाने का काम करते थे. उनकी पहली शादी 18 साल की उम्र में हुई थी और इसके बाद उन्होंने पांच महिलाओं से शादी की. पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए एक बार मजीद ने कहा था, "मैंने कड़ी मेहनत की और अपने बड़े बेटे को अच्छी शिक्षा दी. मगर, अब मैं बूढ़ा हो गया हूं, ये चीजें मेरे हाथ से बाहर हैं."
यह भी पढ़ें: China Airlines: चीनी एयरलाइन ने 'टू ओल्ड' कहकर नौकरी से निकाला, अब दुनिया भर से मिल रहा ऑफर, पढ़िए कहानी