Pakistan Accident: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पंजाब प्रांत में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि, 23 अन्य घायल हो गए. दुर्घटना राजनपुर जिले में सिंधु राजमार्ग पर कम दृश्यता के कारण हुई क्योंकि क्षेत्र घने कोहरे से ढका हुआ था.


पेशावर से कराची जा रही थी बस


घने कोहरे की वजह से हाइवे पर दृष्यता इतनी कम थी कि बस ड्राइवर विपरीत दिशा से आ रहे अन्य दूसरे वाहन को नहीं देख पाया. इसमें से एक बस पेशावर से कराची जा रही थी और दूसरी राजनपुर जा रही थी. इसी बीच दोनों बसों में भीषण टक्कर हो गई. महिलाओं और बच्चों समेत घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.


हर संभव इलाज के निर्देश


वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने अस्पताल प्रशासन को घायल लोगों को हर संभव चिकित्सा उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है. बता दें कि पंजाब और सिंध प्रांत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से यहां के कुछ हिस्से इस समय घने कोहरे की चपेट में हैं. कोहरे की वजह से यातायात बुरी तरह बाधित हो रहा है.


लोगों को यात्रा से बचने की भी सलाह 


मोटरमार्ग के एक प्रवक्ता के अनुसार, घने कोहरे के कारण सिंधु राजमार्ग के कुछ हिस्सों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था और यातायात को अन्य राजमार्गों की ओर मोड़ दिया गया है. पुलिस ने जनता को रात और सुबह के समय अनावश्यक यात्रा से बचने की भी सलाह दी और ड्राइवरों को फॉग लाइट चालू करने का निर्देश दिये गये हैं.


पिछले तीन महीने में सिंधु हाईवे पर यह तीसरा बस हादसा है. नवंबर में, एक यात्री बस सिंधु हाइवे पर सहवान टोल प्लाजा के पास पानी से भरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 12 बच्चों सहित कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे.


यह भी पढ़ें: China Covid-19 Cases: डैंजर में ड्रैगन! जीरो कोविड पॉलिसी के चलते बवाल के बीच चीन में गई दो और जान