Sehar Shinwari Pm Modi: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार 9 मई को इस्लामाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद अब पाकिस्तान में एक ट्वीट में वायरल हो रहा था, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी दिल्ली पुलिस का नंबर मांग रही थी. दरअसल सहर शिनवारी ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें पीएम मोदी और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है. उनके इस ट्वीट पर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (10 मई) को करारा जवाब दिया.
शिनवारी ने ट्वीट किया कि कोई भी दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक जानता है? मुझे भारतीय पीएम और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है जो मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं. अगर भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं तो मुझे यकीन है कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट मुझे न्याय दिलाएगा.
भारतीय लोग कर रहे हैं खिचाईं
शिनवारी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि उनका अभी भी पाकिस्तान में अधिकार क्षेत्र नहीं है. दिल्ली पुलिस ट्वीट किया कि पाकिस्तान में अभी भी हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने सवाल पूछा कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रहे हैं.
सहर के इस ट्वीट पर कई भारतीय लोग उनकी खिंचाई करने में लगे हुए हैं. बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. जिसके चलते पाकिस्तान सरकार ने देश भर में सोशल मीडिया और इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया.
जियो न्यूज ने बताया कि पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, कराची, गुजरांवाला, फैसलाबाद, मुल्तान, पेशावर और मर्दन सहित देश भर के शहरों में विरोध प्रदर्शन किया. कई जगहों पर आगजनी की गई और इस हिंसा में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है.
यह भी पढ़ें:-