Pakistan Afghanistan War: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. आरोप है कि सीमा को लेकर चल रहे विवाद के बीच रविवार शाम को अफगानिस्तान की फौज ने अंधाधुन फायरिंग कर दी, जिसमें 6 पाकिस्तानी आम नागरिकों की मौत हो गई. जबकि हमले में एक अफगान सेना के जवान की मौत और 17 अन्य घायल हो गए. वहीं, दो सप्ताह पहले भी फायरिंग हुई थी, जिसमें 6 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई थी. 


हमला स्पिन -बोल्दाक इलाके में हुआ. इस हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि अफगान बॉर्डर फोर्स ने चमन बॉर्डर पर बिना किसी वजह से हमारे नागरिकों पर फायरिंग कर दी. अफगान फौज ने आर्टिलरी और मोर्टार के साथ भारी हथियारों से अंधाधुन आबादी वाले इलाके में फायरिंग की.


पाकिस्तानी सेना का बयान
पाकिस्तानी सेना के बयान में आगे कहा गया है कि अफगानिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में छह नागरिक मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए, जिसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस हमले के बाद से ही दोनों देशों में भारी तनाव की स्थिती बनी हुई है. अब आगे वाले समय में क्या होगा? इसको लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर पर रहने वाले लोग दहशत में हैं. 


चेकपोस्ट बनाने से रोकने पर विवाद 
अफगान सेना का कहना है कि यह हमला तब शुरू हुआ जब पाकिस्तानी सेना ने अफगानी सेना को बॉर्डर पर अपने हिस्से में एक नया चेकपोस्ट बनाने से रोक रहे थे. वहीं, कंधार पुलिस के प्रवक्ता हाफिज साबिर ने कहा कि हमले में एक अफगान सैनिक मारा गया है और तीन नागरिकों सहित 10 अन्य लोग घायल हो गए हैं. हालांकि हमले के बाद दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसके बाद फिलहाल बॉर्डर पर स्थिति सामान्य है.


दोनों देशों के बीच चमन बॉर्डर का इस्तेमाल व्यापार और आने-जाने के लिए किया जाता है. पहले भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इसी तरह की झड़पों के बाद पिछले महीने कई दिनों तक इस क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया था. यह बॉर्डर पाकिस्तान के पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत को अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत से जोड़ता है. लेकिन फिलहाल पाकिस्तान अफगान सीमा पर लगातार अपना सेना को सक्रिय कर रहा है.  


यह भी पढ़ें: जापानी स्पेसक्राफ्ट, UAE का रोवर और NASA के कंपोनेंट चंद्रमा की ओर ले गया मस्क का रॉकेट, जानें स्पेसएक्स लॉन्च की खासियत