Pakistan-Afghanistan Clash: अमेरिका की केंद्रीय कमान के प्रमुख जनरल माइकल एरिक कुरीला के रावलपिंडी दौरे के बीच पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फायरिंग हुई है.


माइकल एरिक कुरीला रावलपिंडी में नए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से गुरुवार (15 दिसंबर) को मिलने के लिए आए हैं. इसी बीच अफगानिस्तान की सेना की सीमा पार से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बच्चे और महिलाओं समेत 12 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.


क्यों हुई फायरिंग


पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार DAWN के मुताबिक बुधवार (15 दिसंबर) 6 बजे तक चमन बॉर्डर पर हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई औऱ 12 लोग घायल हो गए हैं. दरअसल अफगान सेना की ओर से उस समय गोलीबारी की गई जब पाक आर्मी सीमा पर लगी तार की मरम्मत करवा रही थी. इस महीने की शुरुआत में तालिबान के सीमा पार से की गई गोलाबारी में भी सात नागरिक मारे गए थे.


पहली बार नहीं हो रहा ऐसा


चमन के जिला मुख्यालय अस्पताल के डॉ अब्दुल मलिक ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि कम से कम 15 घायल नागरिकों को अस्पताल लाया गया. अफगान सैनिकों की सीमा पार से किया गया यह दूसरा हमला था. उन्होंने 10 दिसंबर को भी ऐसा ही किया था, जिसमें सात नागरिकों की मौत हो गई थी और 16 अन्य घायल हो गए थे. पाकिस्तान ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.


पाकिस्तान ने क्या कहा? 


बलूचिस्तान के गृह मंत्री Mir Ziaullah Langove ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमारी सेना सीमा की सुरक्षा करना जानते हैं.  हमारी शांति की इच्छा को कमजोरी ना समझा जाए. वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने गोलीबारी को लेकर खेद व्यक्त किया है. इसके बाद इस्लामाबाद ने इस मामले को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया.


यह भी पढ़ें- Financial Crisis In Pakistan: अमेरिका में दूतावास की बिल्डिंग बेचने को मजबूर पाकिस्तान, यहां जानिए वजह