Pakistan Govt Vs TTP: अफगानिस्तान समर्थित 'तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान' के खिलाफ पाकिस्तानी सेना ने अभियान तेज कर दिया है. हाल ही के दिनों में कई बड़े हमलों को अंजाम देने वाले टीटीपी के खिलाफ पाक के सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. गुरुवार को पाकिस्तान आर्मी ने पश्चिमी बॉर्डर पर एक ऑपरेशन चलाकर टीटीपी के 11 आतंकवादियों को मार गिराया था, जिसमें टीटीपी का कमांडर हाफिजुल्लाह तोरे भी मारा गया.
इस समय पाकिस्तानी आर्मी टीटीपी के खिलाफ रेड अलर्ट मोड पर है. आर्मी लगातार टीटीपी के आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आई खबर के मुताबिक, TTP के गढ़ सलाला गुश्ता शहर में पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक भी की है. पाकिस्तान की एयर फोर्स ने गुरुवार तड़के दो हवाई हमले किए. हालांकि, इस हमले का पाकिस्तान ने खंडन किया. इस बीच टीटीपी ने पाक के विदेश मंत्री विलावल भुट्टो को जान से मारने की धमकी दी है. बिलावल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं मौत से नहीं डरता."
'ये लोग मौत से डरते होंगे...'
विदेश मंत्री विलावल भुट्टो ने टीटीपी की ओर से दी गई धमकी पर कहा कि "ये लोग मौत से डरते होंगे, मैं मौत से नहीं डरता. टीटीपी ने मेरे मुल्क को बदनाम किया है और मेरे देश के बच्चों को मारा है. हम इन दहशतगर्दों से मुकाबता करते हैं." दरअसल, पिछले दिनों अफगानिस्तान समर्थित टीटीपी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के दो अधिकारियों समेत कई पुलिसवालों को मार दिया था. इसके बाद से ही पाकिस्तानी आर्मी टीटीपी पर कहर बरपा रही है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का बयान
हालांकि, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिनमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने पूर्वी अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के खिलाफ हवाई हमले किए हैं. उसने इस तरह के दावों को 'पूरी तरह निराधार और दुर्भावनापूर्ण' करार दिया है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, एफओ का यह बयान अफगानिस्तान के एक अखबार हश्त-ए-सुभ डेली की उस खबर के कुछ घंटे बाद आया है जिसमें पाकिस्तान ने नंगरहार प्रांत में टीटीपी के गढ़ों पर हवाई हमला किया और गुश्ता जिले के आसपास के क्षेत्र में सलाला के ठिकानों पर बमबारी की.
बता दें कि पाकिस्तान और तालिबान के बीच पिछले एक साल में हुई झड़पों में 1,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इसी को लेकर पाकिस्तान के गृह मंत्री कह चुके हैं कि अगर तालिबान ने टीटीपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो पाकिस्तानी सेना अफगानिस्तान में घुसकर हमला करेगी.
यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं, स्ट्रीट लाइट बंद और दूतावास तक बिका, जानिए क्यों बदहाल हो रहा है पाकिस्तान