Pakistan Airlines Updates : ये क्या हुआ, पाकिस्तान अब एयरलाइंस नहीं उड़ा सकेगा, किसने लगा दिया प्रतिबंध
Pakistan Airlines Updates: यूरोपीय संघ (EU) की विमानन सुरक्षा एजेंसी ने पाकिस्तान को झटका दिया है. एजेंसी ने पाकिस्तानी उड़ानों पर प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया है
![Pakistan Airlines Updates : ये क्या हुआ, पाकिस्तान अब एयरलाइंस नहीं उड़ा सकेगा, किसने लगा दिया प्रतिबंध Pakistan Airlines Updates European Union continue to ban Pakistan International Airlines drawback were found in security Pakistan Airlines Updates : ये क्या हुआ, पाकिस्तान अब एयरलाइंस नहीं उड़ा सकेगा, किसने लगा दिया प्रतिबंध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/55e011e56527da5fac10a8091dc3e8e417173901003561003_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Airlines Updates: पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि कोई भी एजेंसी उस पर प्रतिबंध लगा देती है. अगर किसी ने पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है तो वह उसे राहत देने को तैयार नहीं है.ऐसा ही मामला यूरोपीय संघ से सामने आ रहा है. यूरोपीय संघ (EU) की विमानन सुरक्षा एजेंसी ने पाकिस्तान को झटका दिया है. एजेंसी ने पाकिस्तानी उड़ानों पर प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया है. इसका मतलब है पाकिस्तान की उड़ानें यहां बंद रहेंगी. ARY न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि उड़ानों को फिर से शुरू करने की अनुमति देने का कोई कारण नहीं मिला है.
इसमें पाकिस्तानी एयरलाइंस भी शामिल हैं. इसलिए यूरोपीय संघ ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस समेत पाकिस्तानी एयरलाइंस पर प्रतिबंध जारी रखने के फैसले को बरकरार रखा है. यह फैसला एयर सेफ्टी कमेटी की समीक्षा के बाद लिया गया है. बता दें कि पिछले साल 7 से 30 नवंबर के बीच ऑन-साइट असेसमेंट में सेफ्टी निरीक्षण किया गया था. इसमें पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी की भूमिका और जिम्मेदारी पर ध्यान केंद्रित किया गया.मौके पर असेसमेंट टीम ने कई कमियां पाईं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया था.
सुरक्षा चिंता सामने नहीं आई, फिर भी प्रतिबंध रखा जारी
हालांकि, इस दौरान उड़ान को लेकर या फिर कर्मचारियों की लाइसेंसिंग के संबंध में कोई बड़ी सुरक्षा चिंता सामने नहीं आई थी. जांच के बाद फ्लाई जिन्ना को सुधार करने को कहा गया था. पीसीएए ने पिछले महीने 6 मई को इसको लेकर अपनी रिपोर्ट पेश की थी. 14 मई को यूरोपीय संघ की एयर सेफ्टी कमेटी के सामने सुनवाई के दौरान पीसीएए ने सभी जरूरी दस्तावेज पेश किए. इसके बाद भी यूरोपीय संघ ने पाकिस्तानी उड़ानों पर प्रतिबंध बरकरार रखा. संघ ने चेतावनी दी है कि सुरक्षा जोखिमों का कोई भी संकेत आगे की कार्रवाई को बढ़ा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)