America-Pakistan Relations: अमेरिका और पाकिस्तानी की नजदीकियां लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं. अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम (Donald Blom) ने पिछले दिनों पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके (PoK) का दौरा किया था. भारत इस बात से खासा नाराज है ब्लोम ने दौरे से लौटने के बाद अपने एक ट्वीट में पीओके को आजाद जम्मू कश्मीर (AJK) कहकर संबोधित किया. इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान को F-16 के लिए मदद देने को लेकर अमेरिका से अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
बता दें कि, पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम (Donald Blom) ने हाल में कई बार पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर यानि पीओके के लिए एजेके (AJK) यानि आजाद जम्मू कश्मीर का इस्तेमाल किया है. इस्लामाबाद स्थित पाक दूतावास की ओर से किए गए ट्वीट में ब्लोम के पीओके दौरे और कार्यक्रमों की जानकारी साझा करते समय AJK का इस्तेमाल किया गया.
भारत-अमेरिका के रिश्तों में खटास ला सकती है ये हरकत
पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमानों के लिए आर्थिक मदद पैकेज के ऐलान के बीच ही अब अमेरिकी राजदूत का पीओके को आजाद जम्मू कश्मीर कहना भारत के साथ रिश्तों में खटास घोल सकता है. पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत न केवल पीओके पहुंचे बल्कि वहां एक स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शिरकत की. साथ ही अमेरिकी विदेश विभाग की स्कॉलरशिप योजनाओं में इलाके के प्रतिभागियों से भी मुजफ्फराबाद में मुलाकात की.
AJK जुमले पर भारतीय पूर्व विदेश सचिव ने उठाया सवाल
अप्रैल 2022 में भी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर के पीओके दौरे पर भारत ने ऐतराज जताया था. इस पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से न केवल उमर की यात्रा को निजी बताया गया था बल्कि कश्मीर को लेकर किसी नीतिगत बदलाव से भी इनकार किया था. हालांकि, अमेरिकी राजदूत की तरफ से बार-बार AJK जुमले के इस्तेमाल पर भारत के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने भी ट्वीट कर इसपर सवाल उठाए हैं.
'आजाद जम्मू कश्मीर का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण'
कंवल सिब्बल ने कहा कि अमेरिकी राजदूत का पीओके जाना और उसे AJK कहना तो नीतिगत बदलाव की तरफ ही इशारा करते हैं. उन्होंने कहा कि यूएन मान्य पाक अधिकृत कश्मीर शब्द की बजाए आजाद जम्मू कश्मीर का इस्तेमाल दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बताता है कि किस तरह गलत जानकारी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Pakistan: इमरान खान के 'हकीकी आजादी मार्च' के खिलाफ एक्शन में पाक सरकार, प्रदर्शन को रोकने के लिए होगी सेना की तैनाती