Pakistan Analyst Sajid Tarar On Islam: पाकिस्तान में इन दिनों अफगानी रिफ्यूजी को दोबारा से उनके मुल्क भेज रहा है. इससे तालिबानी हुकूमत आक्रोश में है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान इजरायल हमास युद्ध में फिलिस्तीन का समर्थन कर रहा है. पाकिस्तान के इस दोहरे इस्लामिक रवैये पर बातचीत करने के लिए यूट्यूबर शोएब चौधरी ने अपने शो में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी विश्लेषक साजिद तरार को आमंत्रित किया था.


पाकिस्तानी अमेरिकी विश्लेषक साजिद तरार ने पाक सरकार के इस्लाम को लेकर डबल स्टैंडर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि वो एक तरफ अफगानी मुसलमानों को अपने देश से भागा रहा है और दूसरी तरफ वो चीन के मुसलमानों पर होने वाले जुर्म पर चुप रहता है. पाकिस्तान अफगानियों के लिए तब तक काम करता रहा, जब तक उसके पास अमेरिका से कंटेनरों में भर-भर के डॉलर आते रहे.


पाकिस्तानी सरकार चीन के सामने नहीं बोलती
साजिद तरार ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश के जो भी हालात है, उसके लिए हुकमरान खुद जिम्मेदार है. उन्होंने अफगानिस्तान के नाम पर अमेरिका से खूब पैसे लिए. उन्होंने अफगानियों को खुली छूट दे दी. इस वक्त पाकिस्तान में जो भी हमले हो रहे है, उसके लिए वो खुद जिम्मेदार हैं.


पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने इस्लाम के डबल स्टैंडर्ड पर बात करते हुए कहा कि एक तरफ आप फिलिस्तीन में जाकर हमास की तरफ से लड़ने का नाम लेते है, वहीं दूसरी तरफ चीन में 2 हजार मस्जिदों को बर्बाद कर दिया. इस पर आप चीन से कुछ नहीं बोलते है. चीन में उइगर मुसलमानों को दाढ़ी रखने और नमाज रखने की इजाजत नहीं है. इस पर पाकिस्तानी सरकार चू तक नहीं करती, क्योंकि ये सारे लोग चीन से पैसे खाकर बैठे हुए हैं.



पाकिस्तानी सरकार पैसे के लिए करती है काम
पाकिस्तानी शख्स ने दुनिया भर के अलग-अलग देशों में मुसलमानों के ऊपर होने वाले अत्याचार पर सरकार को आईना दिखाने का काम किया. उन्होंने कहा कि लीबिया में भी मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है, उस पर पाकिस्तान के लोग स्टैंड क्यों नहीं लेते हैं.


उन्होंने कहा कि वो सिर्फ पैसे के लिए मुसलमानों के लिए खड़ा रहते हैं. पाकिस्तान की हर सरकार पैसों के लिए काम करती है. चाहे वो PTI वाले ही क्यों न हो. वो सारे लोग राजनीति जुलूस की जगह पार्टियां करते हैं.


ये भी पढ़ें: Chikungunya Vaccine: दुनिया से खत्म होगा चिकनगुनिया वायरस, अमेरिका ने तैयार की 'संजीवनी', पहली वैक्सीन को मिली मंजूरी