Asia Cup: जंग का मैदान बना स्टेडियम, जीत के नशे में चूर PAK फैन्स को अफगानी दर्शकों ने कुर्सियों से पीटा, Video वायरल
दुबई में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच के बाद फैंस आपस में भिड़ गए. इस दौरान पवेलियन में फैंस एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते नजर आए. इस मैच में अफगानिस्तान टीम को हार मिली है.
Pakistan vs Afghanistan Asia Cup 2022: कल दुबई (Dubai) में पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) का रोमांचक मैच हुआ था. इस दौरान जहां खिलाड़ी मैदान पर भिड़े नजर आए तो वहीं मैदान के बाहर दोनों क्रिकेट टीमों के फैंन्स का आपस में टकराव हो गया. इस दौरान पैवेलियन में जमकर हंगामा हुआ और फैंस एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाते हुए और कुर्सियां फेंकते नजर आए.
बता दें कि पाकिस्तान ने मैच में अफगानिस्तान को शिकस्त दी थी. वहीं मैच खत्म होते ही दुबई का पैवेलियन आखड़े में तब्दील हो गया. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हारते ही फैन्स बौखला गए और पैवेलियन में रखी कुर्सियों को उखाड़-उखाड़कर फेंकना शुरु कर दिया. इस दौरान अफगानी क्रिकेट टीम के फैंस कुर्सियों को तोड़कर पाकिस्तानियों की तरफ फेंकने लगे.
शोएब अख्तर ने फैंस की भिंडत का वीडियो किया शेयर
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के इस मैच के करीब एक घंटे बाद शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ देखिए अफगान प्रशंसक क्या कर रहे हैं यह ऐसी घटना है, जो वे पहले भी कई बार कर चुके हैं. यह एक खेल है और यह उम्मीद की जाती है कि इसे सही खेल भावना के साथ ही खेला जाएगा. @ShafiqStanikzai आपकी जनता और आपके खिलाड़ियों को अभी बहुत कुछ सीखना है, यदि वे खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं.”
View this post on Instagram
पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी खुद को बचाते नजर आए
वहीं फैंस के बीच हुए टकराव के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी खुद को बचाते नजर आए.लेकिन जो भी पाकिस्तानी सामने आ रहा था वह अफगानियों के गुस्से का शिकार होता नजर आया. इस दौरान अफगानिस्तानी क्रिकेट फैंस ने जमकर तोड़फोड़ की.हलांकि इस टेंशन की शुरुआत भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान हो गई थी.
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया
बता दें कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. लेकिन मैच का आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा. 19वें ओवर में पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली और अफगानी खिलाड़ी फरीद अहमद भिड़ गए.आसिफ ने फरीद को बल्ला दिखा दिया, जिसे लेकर दोनों के बीच बहस भी बाद में मौजूद खिलाड़ियों ने दोनों खिलाड़ियों को हटाया.
ये भी पढ़ें
Rajnath Singh: रक्षामंत्री राजनाथ सिह को मिला मंगोलिया से राजसी घोड़े का तोहफा