बेलगाम TTP आतंकियों पर पाकिस्तानी सेना का बड़ा एक्शन, अफगानिस्तान सीमा पर 11 आतंकी ढेर, जानिए ताजा अपडेट
Pakistan Army: पाकिस्तान की आर्मी ने पश्चिमी बॉर्डर पर एक ऑपरेशन चला कर टीटीपी के 11 आतंकवादियों को मार गिराया है.
Pakistan Army: अफगानिस्तान समर्थित 'तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान' ने पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया है. हाल ही के दिनों में कई बड़े हमलों को अंजाम देने वाले टीटीपी के खिलाफ पाक के सुरक्षा बलों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. पाकिस्तान की आर्मी ने पश्चिमी बॉर्डर पर एक ऑपरेशन चला कर टीटीपी के 11 आतंकवादियों को मार गिराया है. इस हमले में टीटीपी का कमांडर हाफिजुल्लाह तोरे भी मारा गया है.
इस समय पाकिस्तानी आर्मी टीटीपी के खिलाफ रेड अलर्ट मोड पर है. आर्मी लगातार टीटीपी के आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है.
बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
इंटर सर्विसज पब्लिक रिलेशंस पाकिस्तान ने एक बयान जारी करके बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को साउथ वजीरिस्तान के अफगानिस्तान से लगी सीमा पर स्थित वाना जिले में ये सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सेना के बयान में कहा गया है कि 11 आतंकियों के साथ में कमांडर हाफिजुल्लाह तोरे भी मारा गया है. इस ऑपरोशन में बड़ी मात्रा में हथियार और खाने-पीने का सामान बरामद किया गया है.
पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक की
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आई खबर के मुताबिक, TTP के गढ़ सलाला गुश्ता शहर में पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक की है. पाकिस्तान की एयर फोर्स ने गुरुवार तड़के पहला हवाई हमला किया वहीं, सुबर 11 बजे दूसरा हमले को अंजाम दिया. हालांकि इस हमले की दोनों देशों की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस ऑपरेशन में जो आतंकी ढेर हुए हैं वो पाकिस्तान के सुरक्षाबलों और पुलिस पर हमले के कई मामलों में वांछित बताए जा रहे हैं.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सरकारें आमने-सामने
इंटर सर्विसज पब्लिक रिलेशंस पाकिस्तान ने आगे कहा है, पाकिस्तानी सेना ने सर्च ऑपरेशन करके इन आतंकियों को ढेर कर एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. बता दें कि अफगानिस्तान समर्थित यह आतंकी पाकिस्तानी सेना के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं, इसकी वजह से पाकिस्तान और अफगानिस्तान सरकारें आमने-सामने आ गई हैं.