Pakistan News: पाकिस्तान आर्मी चीफ के 'जहरीले' बोल, भारत को बताया शांति के लिए खतरा, कश्मीर राग भी अलापा
Pakistan Independence Day: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत को लेकर जहर उगला है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा है.

Pakistan Army Chief: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कश्मीर का राग अलापा है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने भारत के खिलाफ जहर उगला और कहा कि वह शांति नहीं चाहता है. दरअसल, पाकिस्तान में सोमवार (14 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार देर रात पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने आवाम को संबोधित किया और फिर भारत से लेकर कश्मीर तक पर जहर उगला.
आतंक को पाल कर दुनिया की शांति भंग करने वाले पाकिस्तान ने भारत को शांति का पाठ पढ़ाने की कोशिश की. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि भारत कभी भी पाकिस्तान के विचार से समझौते को तैयार नहीं हुआ है. इसलिए वह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है. हालांकि, वह ये बताना भूल गए कि पाकिस्तान ने खुद अपने यहां पलने वाले आतंकियों के जरिए पूरे भारतीय उपमहाद्वीप की स्थिरता को खतरा पैदा किया हुआ है.
भारत को लेकर क्या-क्या जहर उगला?
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि हमें काफी जतन के बाद आजादी मिली. हमें मालूम है कि इसकी रक्षा किस तरह करनी है. हमारे कट्टर-प्रतिद्वंद्वी को एक महान शक्ति होने का भ्रम लगता है. उन्होंने भारत के राष्ट्रवाद पर उंगली उठाते हुए कहा कि दुनिया को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. कोई भी आक्रामक विचार हमें मजबूर नहीं बना सकता है. ये क्षेत्र दो परमाणु शक्तियों के बीच दुश्मनी होने की स्थिति में नहीं है.
भारत के खिलाफ झूठे और बेबुनियादी आरोप लगाते हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि हमारा प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक फायदे के लिए हमारे खिलाफ अपने मंसूबों को बढ़ा रहा है. मैं उन्हें पिछली बार इस तरह की कोशिश करने पर मिले जवाब की याद दिलाना चाहता हूं. हालांकि, असीम मुनीर भूल गए कि पाकिस्तान ने खुद शांति भंग करने की कोशिश की है और भारत की तरफ से इसका उसे माकूल जवाब भी मिला है.
फिर अलापा कश्मीर राग
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कश्मीर को लेकर कहा कि वहां के लोगों को भी जल्द आजादी मिलेगी. हालांकि, वह इस बात का जिक्र करना भूल गए कि कश्मीर में किस तरह से हालात सामान्य हो रहे हैं और पहले के मुकाबले स्थिति सुधर चुकी है. पाकिस्तान ही वह मुल्क है, जो कश्मीर की शांति भंग करता है और अब कश्मीरी भी इस बात को जानते हैं.
बलूचिस्तान को लूटने वाले और वहां लोगों पर जुल्म करने वाले जनरल असीम मुनीर ने भारत को कश्मीर को लेकर घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन खत्म कर दिया गया और कश्मीर को दुनिया की सबसे बड़ी जेल में तब्दील किया गया है, मगर फिर भी कश्मीरी लोगों के दृढ़ संकल्प के सामने ये चीजें टिक नहीं पाएंगी.
उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के आगे गुहार लगाई कि वह इस मामले पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार को नकारा जा रहा है. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि मैं सभी कश्मीरियों से कहना चाहता हूं कि हम हथियार लेकर लड़ने वाले और वहां रहने वाले लोगों का पूरा समर्थन करते हैं.
यह भी पढ़ें: 'डूबती कश्ती को तूफानों से बचाकर लाए हैं', शहबाज शरीफ का राष्ट्र के नाम विदाई भाषण, जानें और क्या बोले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

