PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर क्यों भड़के? पाक सेना के 100 अधिकारियों पर की कार्रवाई, 35 सीधे बर्खास्त
Gen Asim Munir Action : पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने इमरान खान के करीबी सैन्य अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पाकिस्तान आर्मी चीफ ने सेना के 100 अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया है.

Ex-PM Imran Khan PAK Army Chief : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने बुशरा बीवी को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी 7 साल की सजा सुनाई गई है. इसके बाद अब इमरान खान के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. पूर्व पाकिस्तानी पीएम को सजा देने के बाद अब उनके करीबियों को निशाने पर लिया जा रहा है.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने इमरान खान के करीबी सैन्य अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पाकिस्तान आर्मी चीफ ने सेना के 100 अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया है. इनमें से 35 सैन्य अधिकारियों को सेना से सीधे बर्खास्त कर दिया गया है.
सेना प्रमुख ने जांच कमिटी का किया था गठन
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में 9 मई को हुई घटना के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने ब्रिगेडियर शोएब के अगुवाई में एक जांच कमिटी का गठन किया था. इस जांच कमिटी का उद्देश्य इमरान खान के करीबी सैन्य अधिकारियों का पता लगाना था. ब्रिगेडियर शोएब की जांच में ऐसे 100 अधिकारियों को चिह्नित किया गया, जिनके पूर्व पीएम के साथ अच्छे संबंध थे.
पाक सेना को यह उम्मीद थी कि इमरान खान जेल में उनकी शर्तों को मान लेंगे. इस स्थिति में इन सैन्य अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. लेकिन इमरान खान से वार्ता विफल होने के बाद उन्हें 14 साल की सजा सुनाई गई और इसके बाद खान के करीबी सैन्य अधिकारियों पर जनरल असीम मुनीर ने अपना चाबुक चला दिया है.
100 सैन्य अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 सैन्य अधिकारियों को बिना पेंशन के सेना से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि 20 अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृति दी गई है. वहीं, 50 सैन्य अधिकारियों को बिना किसी गलती के सेवानिवृत कर दिया गया है, 5 अधिकारियों के खिलाफ उनकी सेवा पुस्तिका में प्रतिकुल रिपोर्ट लगाई गई है और बाकी 10 अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई है. बता दें कि इन सैन्य अधिकारियों में विभिन्न रैंक के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.
इमरान खान को सेना प्रमुख का सीधा संदेश
पाकिस्तान सेना प्रमुख अमीर मुनीर की इस बड़ी कार्रवाई के पीछे कहा जा रहा है कि वह इमरान खान को सीधा संदेश देना चाहते हैं कि उनसे संबंध रखने वाले किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा इस सजा से सेना प्रमुख पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मानसिक रूप से तोड़ना चाहते हैं.
यह भी पढ़ेंः बांग्लादेशी नौसेना को कराची बुलाकर क्या साजिश रच रहा पाकिस्तान, कहीं बंगाल की खाड़ी पर तो नहीं नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

