(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan News: पाकिस्तान में विपक्षी दलों के दबाव के बीच PM इमरान खान से मिले सेना प्रमुख बाजवा, भ्रष्टाचार, महंगाई समेत इन मुद्दों पर चर्चा की संभावना
Pakistan: पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा और पीएम Imran Khan के बीच हुई बैठक में विपक्षी दलों के इस्लामाबाद मार्च, भ्रष्टाचार और अफगानिस्तान सीमा पर ताजा हालात पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है
Pakistan: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) ने बुधवार को प्रधान मंत्री इमरान खान (Imran Khan) से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने में असमर्थता को लेकर विपक्षी दलों द्वारा सरकार पर नए सिरे से हमलों के बीच सशस्त्र बलों से संबंधित पेशेवर मामलों पर चर्चा हुई है. जानकारी के मुताबिक ये बैठक प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) में हुई. प्रधानमंत्री दफ्तर में हुई इस बैठक के बारे में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. एक संक्षिप्त आधिकारिक बयान के मुताबिक बैठक में पाकिस्तानी सेना से संबंधित पेशेवर मामलों को लेकर चर्चा की गई.
सेना प्रमुख बाजवा ने की पीएम इमरान खान से मुलाकात
ऐसी संभावना है कि पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा (Army chief Gen Qamar Javed Bajwa) और प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच बैठक में विपक्षी दलों के इस्लामाबाद मार्च, भ्रष्टाचार, देश में महंगाई और अफगानिस्तान सीमा पर ताजा हालात समेत कई दूसरे मुद्दे पर चर्चा की गई. सेना प्रमुख बाजवा और पीएम इमरान खान के बीच बैठक से एक दिन पहले ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल नाम की संस्था ने पाकिस्तान में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक पाकिस्तान स्थान से फिसलकर 140वें स्थान पर पहुंच गया है. संस्था की 2021 की रिपोर्ट में 180 देशों को भ्रष्टाचार के मामले में कई मानकों के आधार पर रैंकिंग दी गई है. विपक्षी दलों ने रिपोर्ट को पीएम इमरान खान की असफलता करार देते हुए इस्तीफे की मांग की है.
ये भी पढ़ें:
Ukraine Conflict: अमेरिका ने यूक्रेन को भेजी कई जेवलिन एंटी टैंक मिसाइलें, रूस से तनाव और बढ़ा
विपक्षी दल बना रहे हैं इमरान खान सरकार पर दबाव
इमरान खान सरकार पर दबाव बनाने के लिए करीब एक दर्जन विपक्षी दलों के गठबंधन, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने 23 मार्च को देशव्यापी विरोध शुरू करने की घोषणा की ताकि उन्हें इस्तीफा देने और नए चुनाव के लिए मजबूर किया जा सके. पीएम इमरान खान और जनरल बाजवा में आईएसआई (ISI) प्रमुख की नियुक्ति के बाद से ही मतभेद बताए जाते हैं. पाकिस्तान के सेना प्रमुख का कार्यकाल भी इस साल के अंत तक समाप्त होने वाला है. बता दें कि पाकिस्तान सेना, जिसने अपने 73 से अधिक वर्षों के अस्तित्व के आधे से अधिक समय तक देश पर शासन किया है. अब तक सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में काफी हद तक शक्ति का इस्तेमाल करती रही है.
ये भी पढ़ें: