Pakistan: इमरान खान के सैन्य विरोधी बयानों के बीच सेना प्रमुख बाजवा का आश्वासन, बोले- राजनीति से दूर रहेगी सेना
Pakistan Politics: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) के सैन्य विरोधी बयान पर प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) ने सेना का राजनीति से दूर रहने का आश्वासन दिया है.
Pakistan Army To Stay Out Of Politics: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) ने अपने देश की आर्मी को आश्वासन दिया है कि सशस्त्र बलों ने खुद को राजनीति से दूर कर लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना आगे भी जारी रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने नवंबर में तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर अपने पद छोड़ने के वादे को भी दोहराया.
61 वर्षीय बाजवा 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगले महीने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी. बाजवा को 2019 में तीन साल के दूसरे कार्यकाल के लिए विस्तार दिया गया था. यह टिप्पणी वाशिंगटन में पाकिस्तान दूतावास में आयोजित दोपहर के भोजन पर आई.
द्विपक्षीय सहयोग के मामलों पर चर्चा
माना जा रहा है कि ये टिप्पणी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा सैन्य विरोधी बयान देने के मद्देनजर आई है. इस दौरान बाजवा ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैकब सुलिवन और अन्य शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात की. सभी के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आपसी हित, क्षेत्रीय सुरक्षा और द्विपक्षीय सहयोग के मामलों पर चर्चा हुई.
इमरान खान करेंगे विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद पर 'हकीकी आजादी मार्च' (Haqeeqi Azadi March) के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया था. इसे लेकर पाकिस्तानी सरकार ने कहा कि इमरान के इस मार्च को इस्लामाबाद में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसे रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना को तैनात किया जाएगा.
वहीं, अब बाजवा का बयान सामने आया है कि पाकिस्तानी सेना सभी तरह के राजनीतिक मसलों से दूर रहेगी. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इमरान खान के विरोध को शांत कराने के लिए आश्वासन दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ आज देश को करेंगे संबोधित, इमरान खान की लॉन्ग मार्च पर देंगे जवाब
Pakistan: इमरान खान के 'हकीकी आजादी मार्च' के खिलाफ एक्शन में पाक सरकार, प्रदर्शन को रोकने के लिए होगी सेना की तैनाती