Pakistan Army Chief : पाकिस्तान में सरकार किसी की भी हो, लेकिन चलती हमेशा सेना की ही है, यह हम नहीं कर रहे, खुद पाकिस्तान के एक नेता ने इसका खुलासा किया है. ताजा मामला पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख रहे रिटायर जनरल कमर जावेद बाजवा से जुड़ा है. इनको लेकर पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने गुरुवार को खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जनरल बाजवा ने सेना प्रमुख रहने के दौरान नवंबर 2022 में धमकी दी थी. बाजवा ने कहा था कि मेरे कार्यकाल को दूसरी बार बढ़ाओ नहीं तो मैं देश में मार्शल लॉ लगा दूंगा. ख्‍वाजा आसिफ ने यह बात ऐसे समय कही, जब पंजाब विधानसभा के अध्‍यक्ष मलिक अहमद खान ने दावा किया था कि जनरल बाजवा अपने कार्यकाल को दूसरी बार नहीं बढ़वाना चाहते थे. उन्हीं को जवाब देते हुए यह खुलासा किया गया.  


रक्षा मंत्री ने कहा, मेरे याददाश्त बहुत मजबूत है


ख्‍वाजा आसिफ ने जिओ न्‍यूज से बातचीत में कहा कि उन्‍हें पूरी तरह से याद है. जनरल बाजवा ने एक बैठक में कहा था कि वह पाकिस्‍तान में मार्शल लॉ लगा देंगे, अगर उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया तो. दरअसल, मलिक अहमद खान ने कहा था कि उनके करीबी दोस्त बाजवा ने विस्तार की मांग नहीं की थी. उन्होंने कहा कि यह संभव है कि कुछ विवरण ख्वाजा आसिफ के दिमाग से निकल गए हों. जियो न्यूज के शो में बोलते हुए आसिफ ने कहा कि उनकी याददाश्त अच्छी है.


असीम मुनीर की जगह किसी और को चीफ बनाना चाहते थे बाजवा
चैनल से बातचीत में आसिफ ने ये भी कहा कि जनरल बाजवा 6 महीने से लेकर 1 साल तक का सेवा विस्‍तार चाहते थे, ताकि इमरान खान के गतिरोध को तोड़ने के लिए व्‍यवस्‍था की जाए, जबकि अमेरिकी दौरे पर जनरल बाजवा ने कहा था कि वह सेवा विस्‍तार नहीं चाहते. ख्‍वाजा आसिफ ने ये भी खुलासा किया कि बाजवा चाहते थे कि वर्तमान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर की जगह पर साहिर शमशाद मिर्जा को सेना प्रमुख बनाया जाए. ख्‍वाजा आसिफ ने ये भी कहा कि बाजवा और आईएसआई चीफ रहे फैज हामिद से करीबी संबंध थे. बाजवा चाहते थे कि उनके बाद फैज ही सेना प्रमुख बनें. हालांकि, जनरल मुनीर के राज में पाकिस्‍तानी सेना ने जनरल फैज को अरेस्‍ट कर लिया है और उनका कोर्ट मार्शल किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें : जापान के PM फुमियो किशिदा क्यों दे रहे इस्तीफा, चुनाव में भी नहीं लेंगे भाग, बड़ी वजह आई सामने