इस्लामाबाद: शब्दों की जंग में पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ नया शिगुफा छोड़ा है. दुश्मन देश ने भारत के ख़िलाफ 10 सर्जिकल स्ट्राइक करने की गीदड़भभकी दी है. पाकिस्तान से ये धमकी इस बात का हवाला देते हुए आई है कि अगर भारत उनके खिलाफ एक सर्जिकल स्ट्राइक करता तो वो ऐसे 10 सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे.
ये बात पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कही है. उन्होंने ऐसा तब कहा जब वो लंदन में मीडिया से बात कर रहे थे. वो वहां पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के साथ एक दौरे पर गए हैं. रेडियो पाकिस्तान ने गफूर के हवाले से कहा, "अगर भारत पाकिस्तानी ज़मीन पर एक सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिमाकत करता है तो उसे जवाब में 10 सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना पड़ेगा."
उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तानी की आर्मी उस 50 बिलियन डॉलर (65,76,00,00,00,000 पाकिस्तानी रुपए) की संरक्षक है जो उनके देश में चीन से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपेक) के निवेश के तहत आने वाला है. उन्होंने ये भी कहा कि इसके तहत जिन प्रोजेक्ट पर काम किया जाना है उससे पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को मज़बूती मिलेगी.
उन्होंने पाकिस्तान में हुए पिछले आम चुनाव को इतिहास का सबसे सफल चुनाव करार दिया. उन्होंने कहा कि आर्मी देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के सारे प्रयास कर रही है. वहीं, उन्होंने मीडिया के उन आरोपों को भी खारिज किया कि उनके देश पाकिस्तान में पूरी तरह से बोलने की आज़ादी नहीं है.
आपको बता दें कि 2014 में सरकार बदलने के बाद भारत के तमाम प्रयासों के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया. ऐसे ही लगातार हो रहे आतंकी हमलों में से एक, 2016 में हुए उरी हमले में भारत के 20 से अधिक जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद भारत को मजबूरन सर्जिकल स्ट्राइक करना पड़ा.
ये भी देखें
व्यक्ति विशेष: #MeToo के आरोपों पर एम जे अकबर