Pakistan Army Helicopter Crash: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई. यह दुर्घटना सियाचीन क्षेत्र के नजदीक हुई. सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी. सेना ने बताया कि दोनों ही पायलट दुर्घटना में मारे गए. तलाश एवं बचाव हेलीकॉप्टर और सेना के जवान घटनास्थल पर पहुंचे हैं. दुर्घटना के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. 


जिस क्षेत्र में यह हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है वह दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले युद्धक्षेत्र में से एक है. पाकिस्तान और भारत के सैनिक इस क्षेत्र में 1980 के दशक से ही तैनात हैं. वहीं, इस साल अगस्त माह में विमान दुर्घटना की एक घटना सामने आई थी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी. 


अगस्त माह में एक विमान हुआ था क्रैश


06 अगस्त को पंजाब में अटक के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. जब पाकिस्तान वायु सेना का लड़ाकू ट्रेनर विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन के लिए जा रहा था. तब सेना के प्रवक्ता ने जानकारी दी थी कि दोनों पायलट जेट से बाहर निकलने में सफल हो गए थे, जिसकी वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ था. 


 4 पाकिस्तानी सैनिकों की हो गई थी मौत


वहीं, इसी तरह की एक घटना पिछले साल दिसंबर के अंत में हुई थी और हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी. सेना ने तब जानकारी दी थी कि ये हेलिकॉप्टर एक सैनिक का शव को ले जा रहा था, जिसकी हिमस्खलन के कारण मौत हो गई. यह दुर्घटना एस्टोर जिले के उत्तरी मिनीमर्ग क्षेत्र में हुई थी. मृतकों में पायलट, को-पायलट और दो सैनिक शामिल थे.


ये भी पढ़ें- 


India Defence Deals: Russia या USA, जानें दोनों में किस सुपरपावर से ज्यादा हथियार खरीदता है भारत


China-Taiwan Tension: ताइवान को लेकर चीन की धमकी से बढ़ा खतरा, 2027 या उससे पहले युद्ध की आशंका