Balochistan Floods: पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) का एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) सोमवार को लापता हो गया. सेना के मीडिया विंग ने ट्विटर पर कहा कि एविएशन हेलीकॉप्टर (Aviation Helicopter) बलूचिस्तान (Balochistan) के लासबेला (Lasbela) में बाढ़ राहत अभियान (Flood Relief Operation) पर था, जब उसका हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया. ट्वीट में कहा गया, "बलूचिस्तान में बाढ़ (Flood) राहत कार्यों की निगरानी कर रहे कमांडर 12 कोर सहित छह लोग सवार थे." उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी है.


बता दें पाकिस्तान वायुसेना (पीएएफ) बलूचिस्तान के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत अभियान सक्रिय रूप से जारी रखे हुए है. अभियान के दौरान, पीएएफ हेलीकॉप्टर बेड़े ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आटा, घी, चीनी, दाल, चाय और जीवन रक्षक दवाओं सहित 16,995 पाउंड का राहत सामान पहुंचाया.






वायु सेना (Air Force) प्रमुख, एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने पीएएफ की संबंधित शाखाओं को बलूचिस्तान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों के लिए अधिकतम प्रयास करने का निर्देश दिया है.


मृतकों की संख्या हुई 142
इस बीच बलूचिस्तान में मूसलाधार बारिश (Rain) और बाढ़ से मरने वालों की संख्या 142 हो गई है, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने कहा, “बलूचिस्तान में बाढ़ की तबाही को बयां नहीं किया जा सकता है. सरकार प्रभावितों की मदद के लिए दिन-रात काम कर रही है.” उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से बचाए गए पीड़ितों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.


प्रीमियर ने कहा कि संघीय, प्रांतीय और अन्य संस्थान राहत प्रयासों में लगे हुए हैं, जबकि वायरल रोगों पर अंकुश लगाने के लिए चिकित्सा शिविर स्थापित किए जा रहे हैं. इससे पहले रविवार को पीएम शाहबाज शरीफ ने बाढ़ प्रभावित बलूचिस्तान प्रांत का दौरा भई किया था.


यह भी पढ़ें: 


Nancy Pelosi Taiwan Visit: 'चुप नहीं बैठेगी हमारी सेना', नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन की तीखी प्रतिक्रिया


Britain: ब्रिटेन में पीएम पद के लिए रेस जारी, भारतवंशी ऋषि सुनक ने टैक्स को लेकर चला ये दांव