Pakistan Army Open Fire on Protestors: गिलगित-बलूचिस्तान में प्रदर्शनकारियों पर चलाई गई ताबड़तोड़ गोलियां, कई निर्दोष नागरिकों की गई जान
Pakistan Firing: पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान आर्मी का विरोध हो रहा है. वहां बड़ी तादाद में लोग पाक आर्मी के खिलाफ डटे हुए है और लगातार पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ नारेबाजी कर रहें है.
Pakistan Army Fire on Gilgit Balochistan Protestors: पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में आजादी को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान की आर्मी ने प्रदर्शनकारियों पर ओपेन फायरिंग की है. पाक आर्मी के तरफ से किए गए, इस फायरिंग में कई प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. पिछले कई सालों से बलूचिस्तान- के लोग आजादी को लेकर प्रदर्शन कर रहें हैं.
दरअसल पिछले कई दिनों से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ गिलगित-बाल्टिस्तान में लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. पाकिस्तान और वहां की सेना के खिलाफ लगातार प्रदर्शन भी किए जा रहे है. पाकिस्तान सरकार के खिलाफ किए जा रहें प्रदर्शन दिन-ब-दिन खतरनाक रूप लेते जा रहा है. पाकिस्तान आर्मी और गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों के बीच में हो रहें बहस की भी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
पाकिस्तान के खिलाफ डटे हुए हैं लोग
पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान आर्मी का विरोध हो रहा है. वहां बड़ी तादाद में लोग पाक आर्मी के खिलाफ डटे हुए हैं और लगातार पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तान इंटरनेशनल लेवल पर हमेशा से भारत पर आरोप लगाता रहता है कि भारतीय फौज जम्मू-कश्मीर के लोगों पर अत्याचार करती है, लेकिन जिस तरह से गिलगित-बाल्टिस्तान में पाक आर्मी का लोग विरोध कर रहे हैं, उसने पाकिस्तान को एक बार फिर से बेनकाब कर दिया है. हाल में वायरल एक वीडियो में यह भी देखा गया है कि जब लोग पाक आर्मी का विरोध कर रहे थे तब सेना के अधिकारी चुप-चाप खड़े हुए थे.
पाक आर्मी जबरन कब्जा कर रही है
पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान आर्मी जबरन वहां जमीनों पर कब्जा कर रही है. इसकी वजह से वहां पर रहने वालों को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है और मजबूरन एक-जगह से दूसरी जगह पर जाना पड़ रहा है. हाल ही में बाल्टिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बाल्टिस्तान में पाकिस्तानी सेना के एक वाहन पर हमला किया और एक सैन्य अधिकारी और पांच सैनिकों को मार दिया.
ये भी पढ़ें:Watch: मेक्सिको में प्लेन पर हुई फायरिंग तो यात्रियों की सांस अटकी, बाथरूम में छिपना पड़ा, देखें वीडियो