Pakistani Army: पाकिस्तान की सेना ने रविवार को अपने आलोचकों को चेताया कि वह देश की सेना पर 'कीचड़ उछालने' से परहेज करें. साथ ही सेना ने पिछले महीने इमरान खान सरकार को हटाए जाने के बाद से उसे ''राजनीति में घसीटे'' जाने को लेकर भी सख्त आपत्ति जतायी. क्रिकेटर से राजनेता बने 69 वर्षीय इमरान खान को पिछले महीने अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सत्ता से बाहर कर दिया गया था. खान ने विपक्षी दलों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने को साजिश करार देते हुए इसके पीछे अमेरिका का हाथ होने का आरोप लगाया था.
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि कुछ राजनेताओं, पत्रकारों और विश्लेषकों द्वारा राजनीतिक मामलों में संस्थान और इसके नेतृत्व को धकेले जाने के प्रयास बेहद हानिकारक हैं. निराधार, मानहानिकारक और भड़काऊ बयानों और टिप्पणियों की यह प्रथा बेहद खतरनाक है.
'इस तरह के गैरकानूनी व्यवहार की निंदा करते हैं'
बयान में कहा गया है, "पाकिस्तानी सशस्त्र बल इस तरह के गैरकानूनी और अनैतिक व्यवहार का कड़ा विरोध करते हैं और सभी से कानून का पालन करने और सशस्त्र बलों को देश के सर्वोत्तम हित में राजनीतिक चर्चा से बाहर रखने की उम्मीद करते हैं."
सेना ने अपने लगभग आधे इतिहास में पाकिस्तान पर शासन किया है और चुनी हुई सरकारों को हटाने में परदे के पीछे की भूमिका निभाई है. लेकिन इसके प्रवक्ता ने पिछले महीने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि सेना ने राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है. खासकर पूर्व प्रधानमंत्री खान और उनके विरोधियों के बीच मौजूदा राजनीतिक संघर्ष से.
पंजाब गर्वनर ने लिखा आर्मी चीफ को पत्र
हालांकि, पंजाब के राज्यपाल उमर सरफराज चीमा ने गुरुवार को प्रांत को संकट से बाहर निकालने के लिए सेना के हस्तक्षेप की मांग की. सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को लिखे एक पत्र में, चीमा ने उनसे वर्तमान अराजक समय में एक निर्णायक भूमिका निभाने का अनुरोध किया, क्योंकि उनकी राय थी कि संवैधानिक संकट से ग्रस्त पंजाब को बंधक बना लिया गया है.
ट्विटर पर बड़ी संख्या में किए गए सेना विरोधी ट्वीट
डॉन के अनुसार, सेना विरोधी हैशटैग ने 69,000 से अधिक ट्वीट किए गए और इसी तरह के 410,000 से अधिक ट्वीट पिछले कुछ दिनों में किए गए. संघीय जांच एजेंसी ने भी सेना को बदनाम करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू की थी. हाल ही में, बोल टीवी के एंकर सामी इब्राहिम द्वारा जनरल बाजवा की आलोचना करते हुए एक वीडियो क्लिप वायरल हुई, जिसके बाद एफआईए ने उनके खिलाफ जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें:
Pakistan: इमरान खान का दावा- पाकिस्तान में सैन्य ठिकाने बनाना चाहता था अमेरिका, मैंने इनकार कर दिया