Political Crisis In Pakistan: पाकिस्तानी में चल रहे राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने के लिए सेना ने भी प्रयास शुरू कर दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान और विपक्षी दलों के साथ बातचीत की है. सैन्य अधिकारियों की कोशिश है कि सत्ता और विपक्ष किसी स्वीकार्य विकल्प तक पहुंच जाएं जिससे मौजूदा राजनीतिक संकट खत्म हो सकें.


पीएम हाउस के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, "बैठक में शामिल हुए सिविल और मिलिट्री अधिकारियों ने अगले आम चुनावों के लिए पिछले दरवाजे से बातचीत की." सूत्र ने बताया, "बैठक में सरकार और विपक्ष को ऐसा विकल्प देने पर विचार किया गया जो दोनों को स्वीकार्य हो."


अगले आम चुनाव को लेकर हुई चर्चा
यह भी पता चला कि अधिकारियों ने अगले आम चुनाव और अंतरिम सरकार की अवधि को लेकर भी चर्चा की. सूत्र ने जानकारी दी, " स्वीकार्य समझौते में नेशनल असेंबली के साथ-साथ चार प्रांतीय विधानसभाओं में आम चुनाव कराना शामिल होगा."


अंतरिम सरकार का गठन किया जा सकता है
सूत्र के मुताबिक बैठक में यह भी कहा गया कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि इमरान खान को संसद में मतदान के माध्यम से बैठने की अनुमति दी जा सकती है, जिसके बाद एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा और अगले तीन महीनों के भीतर देश में अगले आम चुनाव होंगे.


फवाद चौधरी ने इमरान खान के इस्तीफे पर कही ये बात
इससे पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सेना प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए कहने संबंधी खबरों को खारिज कर दिया है. चौधरी ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और इमरान खान के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर बुधवार को कहा कि दोनों के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई.


पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने जनरल बाजवा और इमरान खान के बीच हुई बैठक की पुष्टि करते हुए कहा, "न तो सेना प्रमुख ने उनका इस्तीफा मांगा है और न ही वह इस्तीफा देंगे." हालांकि, चौधरी ने इस बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया.


यह भी पढ़ें: 


Pakistan Political Crisis: PM इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव क्या अमेरिका की साजिश है? बाइडेन प्रशासन ने दिया ये जवाब


यूक्रेन के खिलाफ जंग को लेकर राष्ट्रपति पुतिन को उनके सलाहकार नहीं बता रहे सच्चाई, अमेरिका का बड़ा दावा