Pakistan: इस पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने दी भारत को घुसकर मारने की गीदड़भभकी, पिता थे आतंकी लादेन के 'दोस्त'
Pakistan: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है. हालांकि खराब स्थिति के बावजूद भारत के खिलाफ बयान देने से पाक बाज नहीं आ रहा.
Pakistan Army Threaten India: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है. हालांकि खराब स्थिति के बावजूद भारत के खिलाफ बयान देने से पाक बाज नहीं आ रहा. पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डीजी मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को घर में घुसकर मारने की धमकी दी है. ये वही अहमद शरीफ चौधरी हैं जिनके पिता सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद के अल कायदा सरगना आतंकी ओसामा बिन लादेन के साथ गहरे रिश्ते थे.
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध वाली स्थिति पैदा होने के बीच मेजर जनरल शरीफ ने कहा कि किसी भी तरह की लड़ाई वाली स्थिति में हम भारत को उसके क्षेत्र में घुसकर मरेंगे. हम भारत को मुंहतोड़ जवाब देंगे. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की एयरफोर्स ने ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट के दौरान ताकत दिखाई है.
पिता ओसामा बिन लादेन के 'दोस्त'
जनरल अहमद शरीफ चौधरी के पिता सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद का 'रिश्ता' दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी समूह अल कायदा के आका ओसामा बिन लादेन के साथ था. वो ओसामा बिन लादेन के 'दोस्त' थे. अमेरिका ओसामा बिन लादेन को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है. इसके पीछे की वजह है 9/11 हमला. इस हमले के पीछे का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन ही था, जिसे अमेरिकी सेना ने साल 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में ढेर कर दिया था.
इससे पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर अहमद (Asim Munir Ahmed) ने 30 अप्रैल को एक कार्यक्रम में भारतीय आर्मी (Indian Army) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम भारत के आर्मी की ज्यादा संख्या होने से नहीं डरते है.
पुलवामा हमले को झूठा करार दिया
पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने एक बयान दिया था कि पाकिस्तान आर्मी के पास अच्छे टैंक नहीं है. उनके पास ट्रक में तेल भरने के लिए भी पैसे मौजूद नहीं है. इस पर मेजर जनरल शरीफ ने कहा कि ऐसा नहीं है. हम किसी भी स्थिति में मुकाबला कर सकते है. हमारे सेना इतनी प्रबल है कि हम भारत से लड़ सकते है. उन्होंने भारत के पुलवामा हमले को झूठा करार देते हुए कहा कि भारत ने कायर जैसा काम किया है.