पोरबंदर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इसका एक और उदाहरण बुधवार को देखने को मिला. पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने बुधवार को 18 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया और मछली पकड़ने वाली तीन नौकाएं जब्त कीं.
इस संबंध में जानकारी बृहस्पतिवार को मछुआरों के एक संगठन ने दी. पोरबंदर मछुआरा नौका संगठन के अध्यक्ष जीवन जुंगी ने कहा कि पीएमएसए ने कच्छ जिले में जखाऊ तट के पास अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के नजदीक इन मछुआरों को गिरफ्तार किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता चला है कि 18 मछुआरों और उनकी तीन नौकाओं को कराची बंदरगाह ले जाया गया. 15 अगस्त से मछली पकड़ने का नया मौसम शुरू होने के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा मछुआरों को पकड़े जाने की यह पहली घटना है.’’
PM मोदी के निर्वाचन को रद्द किए जाने की हुई थी मांग, इलाहाबाद HC कल सुनाएगा फैसला