Pakistan: इमरान खान पर मुकदमों की टाइमलाइन, इन धाराओं में दर्ज हैं केस
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ 20 अगस्त को अपने भाषण के दौरान एक महिला जज (Female Judge) को धमकी देने का केस दर्ज किया गया था.
Arrest Warrant Against Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इमरान पर गिरफ्तारी के बादल मंडरा रहे हैं. उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट करीब डेढ़ महीने में दूसरी बार जारी हुआ है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक उन्हें कभी भी सलाखों के पीछे डाला जा सकता है. इमरान के खिलाफ ये वारंट 20 अगस्त को महिला जज जेबा चौधरी (Zeba Chaudhry) के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर जारी किया गया है.
20 अगस्त को रैली के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम ने पुलिस अफसरों, चुनाव आयोग को धमकी दी थी. इसके साथ ही इमरान ने महिला जज जेबा चौधरी पर भी आपत्ति जताई थी. हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी.
किन-किन धाराओं में इमरान पर केस दर्ज?
- धारा 506- आपराधिक धमकी
- धारा 504- शांति भंग करना
- धारा 189- सरकारी अधिकारी को धमकी
- धारा 188- सरकारी आदेश की अवहेलना
कब क्या-क्या हुआ?
20 अगस्त
- इस्लामाबाद रैली में विवादित बयान
- महिला जज, पुलिस अफसरों को धमकी
- इमरान के खिलाफ इस्लामाबाद में FIR
- इमरान पर एंटी टेरर एक्ट भी लगा
21 अगस्त
- इमरान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी
22 अगस्त
- एंटी टेररिज्म कोर्ट से अरेस्ट पर रोक
25 अगस्त
- कोर्ट से 1 सितंबर तक अंतरिम जमानत
12 सितंबर
- अंतरिम जमानत 20 सितंबर तक बढ़ी
20 सितंबर
- केस से सिर्फ एंटी टेरर एक्ट की धारा हटी
22 सितंबर
- इमरान का HC में हलफनामा, माफी मांगी
30 सितंबर
- माफी मांगने के लिए जज जेबा की कोर्ट गए
- इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट (Arrest Warrant) जारी
ये भी पढ़ें:
Pakistan: कभी भी हो सकती है पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी, अरेस्ट वॉरंट जारी