पत्रकार अरशद शरीफ का नाम पाकिस्तान समेत दुनियाभर में लोग जानते हैं. उनकी रविवार रात केन्या में एक कथित गोलीबारी की घटना में मौत हो गई. वो पाकिस्तान के प्रसिद्ध टीवी शो के एंकर रहे थे. अरशद पूर्व में पाक टीवी चैनल एआरवाय (ARY News) से जुड़े थे. वो चैनल छोड़ने के बाद दुबई चले गए थे. उनके खिलाफ पाकिस्तान में देशद्रोह का मुकदमा चल रहा था.


अब शरीफ की मौत के बाद से ही मीडिया बिरादरी और पाकिस्तान के कई नागरिक संगठन उनकी मौत की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.


पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
उनकी पत्नी जावेरिया सिद्दीक ने अरशद शरीफ की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अरशद की केन्या में हत्या हुई है. जावेरिया ने लोगों से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की. उन्होंने लिखा, ''मैंने आज अपने दोस्त, पति और अपने पसंदीदा पत्रकार (अरशद शरीफ) को खो दिया. पुलिस के अनुसार उन्हें केन्या में गोली मारी गई है. हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और ब्रेकिंग (न्यूज) के नाम पर प्लीज हमारे परिवार की तस्वीरें, व्यक्तिगत जानकारी और अस्पताल से उनकी आखिरी तस्वीरें शेयर ना करें. हमें अपनी दुआओं में याद रखना.”






गलत पहचान" के चलते गोली मारी

केन्याई मीडिया ने स्थानीय पुलिस के हवाले से अरशद की मौत को लेकर कहा कि शरीफ को पुलिस ने "गलत पहचान" के चलते गोली मार दी. घटना रविवार रात नैरोबी-मगदी राजमार्ग पर हुई. केन्याई मीडिया के बयान के बाद से ही पाकिस्तान में आक्रोश है और पत्रकारों ने सरकार से "पारदर्शी जांच" करने और तथ्यों को सामने लाने की मांग की है.


अरशद पर देशद्रोह का आरोप!
पत्रकार अरशद शरीफ देशद्रोह का आरोप झेल रहे थे. उनपर केस चल रहा था. यह मामला पाकिस्तान के टीवी चैनल ARY News जुड़ा है जहां अरशद काम करते थे. वहीं एक कार्यक्रम के कारण उनके और उनके कुछ साथियों पर देशद्रोह का केस लगा.अगस्त 2022 में देशद्रोह का आरोप लगने के बाद उन्होंने चैनल छोड़ दिया था. इसके बाद वे दुबई चले गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही अरशद शरीफ लंदन में देखे गए थे.