Pakistan Bus Fire: पाकिस्तान के कराची (Karachi) में बुधवार (12 अक्टूबर) की रात एक बस में भीषण आग लग गई. बस में सवार 18 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बाढ़ पीड़ितों ( Flood Affected People) को लेकर बस कराची से खैरपुर नाथन शाह इलाके में जा रही थी, लेकिन सुपर हाइवे पर नूरीयाबाद के पास बस में आग (Bus Fire) लग गई.


ये घटना कराची के बंदरगाह शहर को हैदराबाद और सिंध प्रांत के जमशोरो शहरों से जोड़ने वाले एम-9 मोटरवे पर हुई. बाढ़ प्रभावित लोग इस बस में अपने घर वापस जा रहे थे.


बस में आग लगने से 18 की मौत


संसदीय स्वास्थ्य सचिव सिराज कासिम सूमरो ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जमशोरो के जिला आयुक्त आसिफ जमील ने बताया कि जो लोग बस में यात्रा कर रहे थे, वे बाढ़ प्रभावित लोग थे. ये सभी दादू जिले में अपने घर वापस जा रहे थे.


बाढ़ प्रभावित लोगों को लेकर जा रही थी बस


जानकारी के मुताबिक बस में करीब 35 लोग सवार थे. आग किस वजह से लगी ये अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक आग बस के पिछले हिस्से में लगी जिसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. आग से बचने के लिए कुछ यात्री बस से कूद गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि दादू जिला (Dadu District) सिंध प्रांत (Sindh Province) के सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित जिलों में से एक है.


ये भी पढ़ें:


Crimea Bridge Blast: पांच रूसी, यूक्रेन और आर्मेनिया के तीन समेत आठ संदिग्ध गिरफ्तार, 12 अन्‍य की पहचान


Russia-Ukraine War: रूस ने फिर दागी मिसाइल, 7 की मौत, NATO चीफ बोले- यूक्रेन के लिए एयर डिफेंस टॉप प्रायोरिटी