Pakistan Taliban War: पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से रात के अंधेरे में अफगानिस्तान पर हमला किया, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अफगान मीडिया के अनुसार, रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तानी सेना ने डूरंड लाइन के पास खोश्त प्रांत के अली शेर जिले में हमला किया. पाकिस्तानी सेना ने तालिबान के ठिकानों पर रॉकेट दागे, जिसका तालिबानी सेना ने भी भारी हथियारों से जवाब दिया. दोनों सेनाओं के बीच गोलाबारी सुबह 5 बजे तक चलती रही.


इस गोलाबारी की वजह से स्थानीय लोग दहशत में आ गए और बड़ी संख्या में सुरक्षित इलाकों की ओर चले गए. हालांकि, अभी तक दोनों सेनाओं ने किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं दी है.


पहले भी हुए हैं हमले
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के चार इलाकों में हवाई हमला किया था, जिसमें करीब 50 लोगों की मौत हुई थी. पाकिस्तान का दावा था कि मारे गए लोग टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के आतंकवादी थे, जो पाकिस्तान पर बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहे थे. इसके जवाब में तालिबानी सेना ने भी पाकिस्तानी चौकियों पर हमला कर दिया था, जिसमें तालिबान का दावा है कि उन्होंने 18 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और कई चौकियों पर कब्जा कर लिया.


टीटीपी का कब्जा और वीडियो
टीटीपी आतंकियों ने पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा करने का वीडियो भी जारी किया है. वहीं, पाकिस्तानी सेना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने रणनीतिक कारणों से चौकियों को खाली किया था. 


दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात
पाकिस्तान और तालिबान के बीच इन हमलों और जवाबी कार्रवाइयों से दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. तालिबान ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह डूरंड लाइन को सीमा रेखा के रूप में मान्यता नहीं देता है, जिसे अंग्रेजों ने खींचा था.


चिकननेक वखान कॉरिडोर पर पाकिस्तान की निगाहें
इस तनाव के बीच, पाकिस्तान की नजर अब अफगानिस्तान के चिकननेक वखान कॉरिडोर पर है, जो अफगानिस्तान को चीन से जोड़ता है. हाल ही में, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ ने ताजिकिस्तान का दौरा किया है, जिससे माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना तालिबान को घेरने की योजना बना रही है.


ये भी पढ़ें: Israel Strike Syria: इजरायल ने सीरिया पर कर दिया बड़ा हमला, अलेप्पो में बरसाए बम, जानिए ताजा हालात