(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TikTok Ban LiftUp: इस देश में टिकटॉक से हटा प्रतिबंध, चीन की ओर से मिला ये आश्वासन
Pakistan Lifted Ban TikTok: इस देश में टिकटॉक से प्रतिबंध हटा लिया गया है. चीनी कंपनी टिकटॉक की ओर से भरोसा दिलाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.
Pakistan TikTok: पाकिस्तान के मीडिया नियामक प्राधिकरण ने शुक्रवार को टिकटॉक से प्रतिबंध फिर से हटा लिया. इस बार उसने चार महीने बाद यह प्रतिबंध हटाया है. वीडियो साझा करने वाली चीन की लोकप्रिय सेवा ने आश्वासन दिए हैं कि वह अश्लील सामग्री के प्रसारित होने पर नियंत्रण लगाएगी, जिसके बाद यह प्रतिबंध हटाया गया है. पिछले 15 महीनों में यह चौथी बार है जब पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया और फिर हटाया है. पाकिस्तान ने किशोरों और युवाओं के बीच लोकप्रिय टिकटॉक पर सबसे पहले अक्टूबर 2020 में प्रतिबंध लगाया था. उसने कहा था कि उसे ऐप पर सामग्री कथित तौर पर ‘‘अनैतिक, अश्लील और अशिष्ट’’ पाए जाने को लेकर कई शिकायतें मिली थीं.
टिकटॉक ने पाकिस्तान को दिया ये भरोसा
नियामक एजेंसी ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि टिकटॉक ने पाकिस्तान को आश्वासन दिया है कि वह उन उपयोगकर्ताओं को ब्लॉक करेगी जो ‘‘गैरकानूनी सामग्री’’ अपलोड करते हैं. चीन की बाइटडांस कंपनी की इस ऐप को पाकिस्तान में तकरीबन 3.9 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है. पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान ने फेसबुक और ट्विटर को उनकी सामग्री को लेकर सैकड़ों शिकायतें भेजी है. उसने आरोप लगाया कि उक्त सामग्री अप्रिय और संभावित रूप से इस्लाम के प्रति अपमानजनक है एवं पाकिस्तानी कानून के खिलाफ हैं.
भारत में बैन है टिकटॉक
बता दें कि भारत में टिकटॉक को बैन कर दिया गया है. बता दें कि टिकटॉक के यूजर्स इस एप पर शॉर्ट वीडियो बनाते हैं और उसे अपलोड करते हैं. वीडियो के लिए हजारों की संख्या में गाने और डयलॉग्स टिकटॉक अपने यूजर्स को मुहैया करवाते हैं.