Militant Groups In Pakistan: पाकिस्तान में आतंकवाद और उससे जुड़े संगठन तेजी से अपनी ताकत में इजाफा कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया ने बताया कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को दावा किया कि बलूचिस्तान (Balochistan) का एक आतंकवादी गुट इसमें शामिल हो गया है. 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने टीटीपी प्रवक्ता मुहम्मद खुरासानी की ओर से जारी एक बयान का हवाला देते हुए कहा, "दक्षिणी बलूचिस्तान के मकरान जिले से अलगाववादी नेता मजार बलूच के नेतृत्व वाला उग्रवादी समूह टीटीपी में शामिल हो गया है."
रिपोर्ट में कहा गया है कि बलूचिस्तान से टीटीपी में शामिल होने वाला यह दूसरा आतंकी संगठन है. पिछले कुछ समय से आतंकी संगठनों का टीटीपी में विलय होने का क्रम लगातार जारी है. इसके बाद अब TTP में शामिल होने वाले आतंकी गुटों की कुल संख्या बढ़कर 22 हो गई है.
पाकिस्तान में आतंकी संगठन सक्रिय
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने अफगान तालिबान की मदद से सुलह की यह प्रक्रिया साल 2020 से शुरू की थी. इस सुलह प्रक्रिया के जरिए, जमातुल अहरार सहित टीटीपी से अलग हुए कई आतंकी गुट उसमें में फिर से शामिल हो गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने सरकार के साथ अस्थिर संघर्ष विराम को समाप्त कर दिया. इसके साथ ही लड़ाकों को देशभर में हमले करने का आदेश दिया.
डॉन की खबर के मुताबिक, टीटीपी ने जून में सरकार के साथ हुए समझौते को वापस ले लिया था. बयान में कहा गया, "चूंकि विभिन्न इलाकों में मुजाहिदीन के खिलाफ सैन्य अभियान चल रहा है. इसलिए आपके लिए यह जरूरी है कि आप पूरे देश में जहां कहीं भी हमले कर सकते हैं, करें." प्रतिबंधित आतंकी गुट ने कहा कि उसने बार-बार पाकिस्तान के लोगों को चेतावनी दी थी. गुट ने "धैर्य बनाए रखा ताकि कम से कम हमारी ओर से बातचीत की प्रक्रिया को बाधित न किया जाए."
पाकिस्तान ने दिया सख्ती से निपटने का संकेत
रिपोर्ट के मुताबिक बयान में दावा किया गया है सेना और खुफिया एजेंसियां रुकी नहीं और हमलों को जारी रखा. अब हमारे जवाबी हमले भी पूरे देश में शुरू होंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि देश किसी भी आतंकवादी संगठन के सामने नहीं झुकेगा. 'द न्यूज इंटरनेशनल' ने बताया कि शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में अराजकता फैलाने की कोशिशों के बीच आतंकवाद से सख्ती से निपटा जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः-