Pakistan: पाकिस्तानी पुलिस ने बलूचिस्तान के निर्माण और संचार मंत्री सरदार अब्दुल रहमान खेतान को तीन लोगों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. मृतकों के शव बरखान जिले के कुएं में पाए गए थे. जिसमें एक महिला और उसके दो बेटों को गोलियों से छलनी कर दिया गया था.
मिली जानकारी के मुताबिक़, पीड़ितों में, एक महिला और दो युवकों की पहचान गिरन नाज (45), खान मुहम्मद मैरिज की पत्नी और उनके दो बेटों, मोहम्मद नवाज (25) और अब्दुल कादिर (15) के रूप में हुई है. तीनों मृतकों का शव खेतान के आवास के पास एक कुएं से पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था. पुलिस ने बताया कि तीनों शव बोरियों में बंद थे और सोमवार को रात करीब 8 बजे पाए गए.
आरोप है कि मंत्री के घर में निजी जेल है. जहां वह लोगों का जबरदस्ती अपहरण करके उनको यातनाएं देता है. बरखान जिले में हुई इस बर्बरता को लेकर अब बलूचिस्तान के लोग सड़कों पर हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. फैयाज सुंबल चौक पर तीन शवों के साथ धरना देने वाले प्रदर्शनकारियों ने खेतान के खिलाफ मामला दर्ज करने, उन्हें मंत्रालय से हटाने और कैद में रखे गए पांच लोगों को बरामद करने की मांग की. पीड़ित परिवार के मुहम्मद मैरिज ने खेतान पर अपने परिवार के पांच अन्य सदस्यों को निजी जेल में रखने का आरोप लगाया है.
लड़की की यौन उत्पीड़न के बाद हत्या
बरखान मामले में ताजा अपडेट की बात करें तो, एक लड़की जिसको गोलियों से छलनी कर कुएं में फेंका गया था, उसका पोस्टमार्टम किया गया तो पाया गया कि यौन उत्पीड़न के बाद उसकी हत्या की गई थी. पुलिस सर्जन डॉ. आयशा फैज ने खुलासा किया कि 17 या 18 साल की एक लड़की का यौन उत्पीड़न और अत्याचार किया गया था. उन्होंने आगे बताया कि लड़की के सिर में तीन गोलियां मारी गई थीं, पहचान छिपाने के लिए चेहरे और गर्दन पर तेजाब फेंका गया था. इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने प्रांतीय निर्माण और संचार मंत्री के घरों पर छापा मारा था.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गेस्ट रूम समेत घर के सभी हिस्सों की तलाशी ली. पुलिस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि क्वेटा के पटेल बाग में खेतान के घर की ओर जाने वाली सड़कों को सील कर दिया गया है. इस दौरान पुलिस ने बताया कि यह छापेमारी खान मुहम्मद मैरिज के पांच बच्चों को बरामद करने के लिए की गई थी.
ये भी पढ़ें:
Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर 8.36 करोड़ रुपये मूल्य के 10 लाख डॉलर के साथ NRI गिरफ्तार