Pakistani Army Helicopter: पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर को मार गिराने के मामले में बलूच संगठन ने पूरी जिम्मेदारी ली है. बलूच संगठन ने कहा कि उनके लड़ाकों ने इस हेलिकॉप्टर को स्ट्रिंगर मिसाइल से मार गिराया. BRAS के प्रवक्ता बलोच राजी अजोई संगर बलोच खान ने स्टेटमेंट जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है. ये स्टेटमेंट मंगलवार की देर शाम जारी की गई. इसमें कहा गया है कि एक अगस्त को हमारे लड़ाकों ने पाक सेना के हेलिकाप्टर को उस समय निशाना बनाया जब वह विंडूर और नूरानी के पहाड़ों के बीच लो फ्लाई कर रहा था. हमले के बाद हेलीकॉप्टर मूसागौठ इलाके में गिर गया, इस हमले में जनरल सरफराज और बाकी 5 लोग मारे गए हैं. 


हमारे लडाकों ने सही समय पर सटीक निशाना लगाया
प्रवक्ता बलोच खान ने स्टेटमेंट में कहा कि जनरल सरफराज बलोचिस्तान में डीजीएमआई एंड आईजी फ्रंटियर कार्पस था. हमारे लड़ाकों ने सही समय पर सटीक निशाना लगाया और उसे सही समय पर सही जगह वापस पहुंचा दिया गए. हम ऐसे हमले आगे भी जारी रखेगें और अपनी मातृभूमि के लिए ये जारी रहेगा. हमारा सगंठन तब तक हमले जारी रखेगा जब तक यहां से पाकिस्तानी सेना नहीं हटेगी और हमें आजादी नहीं मिलेगी. 


अल जवाहिरी की मौत के बाद US ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया अलर्ट, कहा- विदेश यात्रा के दौरान रहें सतर्क


बलूच संगठनों के निशाने पर थे जनरल 
वहीं हमले में मारे गए हेलीकाप्टर में कामांडर सरफराज समेत 6 लोग सवार थे. जनरल सरफराज इस समय 12वीं कोर का कमांडर थे और उसे बलूच में आतंकियों को कंट्रोल करने का जिम्मा सौंपा गया था. जनरल सरफराज ने कई ऑपरेशन में बलोच लिबरेशन आर्मी और अन्य बलोची सगंठनों के कई लोगों को मारने में अहम भूमिका निभाई थी. सरफराज पर बलोचिस्तान में कई लड़कों को जबरन घर से उठाकर ले जाने का भी आरोप स्थानीय सगंठन लगाते रहे हैं. यही कारण है कि जनरल सरफराज बलूच संगठनों के निशाने पर थे. सरफराज को मारने के लिए बलोच लिबरेशन आर्मी काफी समय से प्लानिंग कर रही थी.


26 देश और 25 हजार से ज्यादा सैनिक... US नेवी के नेतृत्व में प्रशांत महासागर में सबसे बड़ी नेवल एक्सरसाइज, चौकन्ना हुआ चीन