पाकिस्तान के झूठ का हुआ पर्दाफाश, BLA ने जारी की आत्मघाती बॉम्बर की फोटो, कहा- हमने पाक के 47 सैनिक मारे हैं
Pakistan on Attack : पाकिस्तानी प्रशासन ने शुरुआती तौर पर बताया था कि इस हमले में अधिकतर स्थानीय लोग मारे गए हैं और उन्होंने इसमें किसी भी आत्मघाती हमले की बात से इनकार किया था.
Suicide Attack on Military Convoy : पाकिस्तान के झूठ का एक बार फिर पर्दाफाश हो गया है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान के तुरबत इलाके में शनिवार (4 जनवरी, 2025) को सेना के काफिले पर एक आत्मघाती हमला किया गया था. इस आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि तुरबत में एक यात्री वैन और उसके बगल में चल रही पुलिस की गाड़ी पर हमला किया गया. इस हमले में करीब 5 लोगों की मौत हुई और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए. पाकिस्तानी प्रशासन ने शुरुआती तौर पर बताया कि मारे गए लोगों में अधिकतर स्थानीय नागरिक हैं. हालांकि पाकिस्तानी प्रशासन ने इस बात से साफ तौर पर मना किया था कि इस हमले में कोई आत्मघाती हमलावर शामिल था.
वहीं, बलूचिस्तान की आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के झूठ से पर्दा उठा दिया है. बीएलए ने साफ तौर पर यह कहा कि यह हमला उन्होंने सैन्य काफिले पर घात लगाकर किया था. जिसमें करीब 47 लोग मारे गए हैं और 30 लोग घायल हुए थे. अपने इस दावे के लेकर बीएलए ने अब एक आत्मघाती हमलावर की फोटो जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर का नाम बहार अली उर्फ कारवान था, जो कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के मजीद ब्रिगेड का एक सक्रिय सदस्य था.
मजीद ब्रिगेड में अधिकतम आत्मघाती हमलावर शामिल
उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के मजीद ब्रिगेड में अधिकतम आत्मघाती हमलावरों का दस्ता शामिल है. जो कि अपने लक्ष्य को कामयाब बनाने के लिए अपनी जान देने से भी नहीं हिचकते हैं. इस दस्ते ने बलूचिस्तान को आजाद करने के लिए कई बार आत्मघाती हमले किए हैं. बीएलए की ओर से हमलावर की तस्वीर जारी करने के बाद पाकिस्तान के झूठ से पर्दा उठ गया है, जिसमें उसने इस हमले को यात्री बस पर हुआ बताया था.
यह भी पढे़ंः पाकिस्तान की सेना को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने, चीन की मदद से क्या कर रहा पाक जो भारत के लिए चिंता की बात