Pakistan On Balochistan: 'हमें पता है बलूचिस्तान में जो हो रहा है, उसमें पाक आर्मी...', पाकिस्तानी शख्स ने कराया सच्चाई से रू-ब-रू, देखें वीडियो
Pakistan: पाकिस्तानी युवकों ने कहा कि बलूचिस्तान को पाकिस्तान की सरकार से बात करनी चाहिए, लेकिन इस बात से हम लोग इंकार नहीं कर सकते हैं कि 1971 में बांग्लादेश के हालात ऐसे ही थे.
Pakistan On Balochistan: बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी हाल ही में भारत पहुंची. जहां उन्होंने भारत के अपने समकक्ष पीएम नरेंद्र मोदी से संयुक्त राष्ट्र (UN) में समर्थन मांगा है. इस दौरान उन्होंने बलूचिस्तान में होने वाले जुल्मों के बारे में भी बात की.
हाल ही में महिला यूट्यूबर सना अमजद ने नाएला कादरी के मांग को लेकर अवाम के बीच जाकर बलूचिस्तान के बारे में राय जाननी चाही. इस पर पाकिस्तान के बलूचिस्तान पर बात करते हुए एक पाकिस्तानी युवक ने कहा कि अगर हम अपने इतिहास के बारे में बात करे तो जिस तरह के हालात आज बलूचिस्तान में है ठीक वैसे ही हालात 1971 में बांग्लादेश के थे. इसके लिए हमारे आर्मी जनरल ही जिम्मेदार थे और बलूचिस्तान के स्थिति के पीछे आर्मी ही जिम्मेदार हैं.
बलूचिस्तान के हलाता 1971 के बांग्लादेश जैसे
पाकिस्तानी युवक ने बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री नाएला कादरी के भारत से मदद मांगने को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि हमारे रिलेशन भारत के साथ सही नहीं है और बलूचिस्तान हमारा ही हिस्सा है. हालांकि, इसके बावजूद युवकों ने कहा कि बलूचिस्तान के लिए पाकिस्तान की सरकार से बात करना चाहिए, लेकिन इस बात हमलोग इंकार नहीं कर सकते है 1971 में बांग्लादेश के हालात ऐसे ही थे.
हमें बांग्लादेश के बारे में गलत बताया गया कि उन लोग पाकिस्तानियों के साथ गलत करते थे, जबकि ऐसा नहीं था. हमारे ही सेना के लोग उनके साथ गलत किया करते थे.
बलूच लोगों पर अत्याचार
हाल ही बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री नाएला कादरी ने बयान दिया कि बलूचिस्तान के नेचुरल रिसोर्स को न सिर्फ पाकिस्तान के लोग लूट रहे है, जबकि चीन के लोग भी इसमें शामिल है. वो लोग मिलकर आए दिन बलूच लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Dubai Hummer Car: दुबई के शेख की 46 फीट लंबी हमर, देखने में किसी महल से नहीं है कम, तस्वीरें