Pakistan Balochistan Chinese Engineers: पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में रविवार (13 अगस्त) को चीनी इंजीनियरों के एक काफिले पर हथियारबंद विद्रोहियों ने हमला कर दिया. द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पोर्ट सिटी के नाम से मशहूर ग्वादर में विस्फोटों और गोलियों की आवाज सुनाई दी.
चीनी इंजीनियरों पर हुए हमले की पुष्टि ग्वादर में मौजूद सरकारी अधिकारियों ने की. बलूचिस्तान पोस्ट ने एक मीडिया प्रेस रिलीज का हवाला देते हुए बताया कि चीनी इंजीनियरों के काफिले पर हमला सुबह करीब 9:30 बजे हुआ और लगभग दो घंटे से भीषण गोलीबारी जारी है.
बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी
चीनी इंजीनियरों पर हुए हमले के बाद से यातायात बंद कर दिया गया है. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक चीनी इंजीनियरों पर हमला ग्वादर के फकीर कॉलोनी के पास हुआ. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आत्मघाती दस्ते माजिद ब्रिगेड ने चीनी इंजीनियरों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में चीनी वाणिज्य दूतावासों ने बलूचिस्तान और सिंध में अपने नागरिकों को अगले आदेश तक अपने घरों के अंदर ही रहने के आदेश जारी किए हैं.
पिछले साल मई में कराची यूनिवर्सिटी में चीन निर्मित कन्फ्यूशियस संस्थान के कर्मचारियों को ले जा रही एक मिनी बस पर एक बुर्का पहने बलूच महिला आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था. इस हमले में तीन चीनी नागरिकों (शिक्षकों) सहित चार लोगों की मौत हो गई थी.
पहले भी चीनी लोग पर हुए हमले
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में जुलाई 2021 के दौरान इंजीनियरों को ले जा रही एक बस पर बमबारी की गई थी, जिसमें नौ चीनी मजदूरों सहित तेरह लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद दबाव में आकर पाकिस्तान ने मारे गए चीनी मजदूरों के परिवारों को लाखों का मुआवजा दिया. चीन ने हमले की जांच के लिए अपनी टीम भी भेजी थी.
ये भी पढ़ें:Pakistan Currency Value: पाकिस्तानी रुपये में बड़ी गिरावट, 1 डॉलर की कीमत पहुंची तिहरे शतक के पार