Pakistan Viral Video: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रहने वालों के साथ बेहतर सलूक नहीं होता, उनके साथ उत्पीड़न और अत्याचार की खबरें आती रहती हैं. बलोच कार्यकर्ता लगातार आरोप लगाते हैं कि पाकिस्तानी सेना वहां अपहरण, उत्पीड़न और हत्याएं करती है. ऐसे में वहां पाकिस्तान के खिलाफ भावनाएं भड़क रही हैं. बलूचिस्तान में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बलूचिस्तानी लोग अपने साथ होने वाले सलूक के बारे में बता रहे हैं. वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स कहता है कि पाकिस्तान हमारा मुल्क है और हम इससे प्यार करते हैं लेकिन हमारे साथ यहां भेदभाव होता है. हमारे बलूच की हालत बेहद ख़राब है. 75 सालों में यहां कोई विकास नहीं हुआ. आज भी युवा रोजगार के लिए यहां तरस रहे हैं.
हमारे साथ बेहद जुल्म होता है
आगे पाकिस्तानी युवक कहता है कि हम इधर ही पैदा हुए हैं. हम इधर ही मरेंगे. हमें एंटी पाकिस्तानी कहा जा रहा है. आगे युवक कहता है कि इंडिया ने अफ़गानिस्तान को सपोर्ट किया है ऐसे में अफगानी लोग भारत की तारीफ करते हैं. हमारे पूर्वज अफगानिस्तान से जरूर थे लेकिन हमारे लिए पहले पाकिस्तान है. आगे युवक कहता है कि हमारे साथ पाकिस्तान में बेहद जुल्म होता है. पाकिस्तान खुद में लड़ रहा है ऐसे में यहां तरक्की कैसे हो सकती है.
वीडियो में एक युवक कहता है कि भारत को पठान लोगों के बारे में पता है इसलिए वो हमारी कद्र करते हैं, लेकिन पाकिस्तान को हमारे बारे में नहीं पता इसलिए वो हमारी कद्र नहीं करता है. वहीं एक पाकिस्तानी युवक कहता है कि पाकिस्तान में रहने वाले पठानी लोग भारत के प्रति प्रेम दिखाते हैं लेकिन कोई असल पाकिस्तानी इंडिया से प्यार नहीं कर सकता. जिसपर एक बलूची शख्स कहता है कि हम तो पाकिस्तान से मोहब्बत करते हैं लेकिन पाकिस्तान हमारे साथ जुल्म करता है हम कैसे मोहब्बत करेंगे. बता दें कि पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे नरसंहार के खिलाफ बलूचिस्तान में पिछले एक महीने से प्रदर्शन हो रहा है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से टूटेगा एक और बांग्लादेश? क्यों उठ रही सिंधुदेश की मांग, पढ़ें पूरी कहानी