इस्लामाबाद: चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मचारियों की कमी के चलते पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार बैंककर्मी 2018 के आम चुनावों में अपनी सेवाएं देंगे. मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. समाचार पत्र ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक बैंक कर्मचारियों की सेवाएं लेने का निर्णय पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने लिया है और स्टेट बैंक को इस बारे में सूचना दे दी है.


स्टेट बैंक ने देश के बैंकों को अपने कर्मचारियों को 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में ड्यूटी के लिए ट्रेनिंग का नोटिफिकेशन जारी किया है. एक अधिकारी ने बताया कि यह प्रकिया सिंध में शुरू हो चुकी है और कर्मचारियों को जल्दी ट्रेनिंग दी जाएगी.


समाचार पत्र ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार बैंक कर्मचारियों को वोटिंग के दिन सेवाएं देने के लिए कहा गया है. प्रांतीय चुनाव आयुक्तों को स्टेट बैंक से सहयोग करने को कहा गया है ताकि चुनाव कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए बैंकरों की सेवाएं ली जा सकें.’’ ईसीपी के अनुमान के मुताबिक चुनाव के लिए 7,35,000 कर्मचारियों की आवश्यकता है.