Pakistan Bankrupt: 'पाकिस्तान दिवालिया...', मरियम नवाज़ ने कुबूला सच, जानिए मुल्क में बदहाली पर क्या-क्या बोलीं पूर्व पीएम की बेटी
Pakistan News: मरियम नवाज शरीफ को मरियम सफदर भी कहा जाता है. इन दिनों वह मुल्क की बदहाली के बीच आम जनता को संबोधित करती नजर आ रही हैं. मरियम ने हाल में कहा कि पापा नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटैंगे.
Pakistan Default Risk: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने माना है कि उनका मुल्क दिवालिया (Pakistan Bankruptcies) होने के कगार पर है. मरियम नवाज रविवार (5 फरवरी) को मुल्क में व्याप्त बदहाली पर बात कर रही थीं. उन्होंने मुल्तान में कहा, ''यदि हुकूमत ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की बात सुनी तो महंगाई बढ़ेगी और न सुनी तो मुल्क दिवालिया होने को आ जाता है.'
'इमरान तो चला गया, लेकिन मुल्क में तबाही मचा गया'
इस दौरान मरियम नवाज ने पाकिस्तान की पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोला. मरियम ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम लेकर पाकिस्तान की बदहाली का ठीकरा उन पर फोड़ा. उन्होंने मुल्तान में कहा, ''अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ वायदा करके इमरान तो चला गया, लेकिन मुल्क में तबाही मचा गया..'
कौन हैं मरियम नवाज
मरियम नवाज शरीफ, जिन्हें मरियम सफदर के नाम से भी जाना जाता है, एक पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष हैं. वह शुरू में परिवार के परोपकारी संगठनों से जुड़ी हुई थीं. हालांकि, 2012 में, उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और 2013 के आम चुनाव के दौरान उन्हें चुनाव अभियान का प्रभारी बनाया गया था. उन्हें 2013 में, प्रधान मंत्री युवा कार्यक्रम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. हालांकि, लाहौर उच्च न्यायालय में उनकी नियुक्ति को चुनौती दिए जाने के बाद उन्होंने 2014 में इस्तीफा दे दिया.
कब मुल्क लौट सकते हैं नवाज शरीफ?
मरियम नवाज के पिता 72 वर्षीय नवाज शरीफ को 2019 में लाहौर हाई कोर्ट द्वारा मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए विदेश जाने की अनुमति मिलने के बाद लंदन जाने की परमिशन दी गई थी. वह तब से ब्रिटेन में हैं और वहीं से पार्टी की बागडोर संभाल रहे हैं. उनके बारे में बताते हुए मरियम नवाज ने गुरुवार को कहा था कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के पार्टी सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अगले कुछ हफ्तों में पाकिस्तान लौट आएंगे.
यह भी पढ़ें: शहबाज के लिए आगे कुआं पीछे खाई, IMF से डील करें या फिर डिफॉल्ट होने के लिए तैयार रहे पाकिस्तान