एशिया का ये देश महंगाई में है नंबर वन, रोटी से लेकर पेट्रोल तक की कीमतें आसमान पर
Pakistan Inflation Rate: पाकिस्तान एशिया का इस समय सबसे महंगा देश बन चुका है, ऐसे में पाकिस्तान में रहना एशिया में सबसे महंगा हो गया है.
Pakistan Inflation Rate: एशियाई विकास बैंक (ADB) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में मुद्रास्फीति दर 25 प्रतिशत तक चली गई है, जिसके बाद पूरे एशिया में यह सबसे महंगा देश हो गया है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 1.9 प्रतिशत की दर से आगे बड़ रही है, जो एशिया की चौथी सबसे धीमी गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.
पाकिस्तान के एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि एशियाई विकास आउटलुक के मुताबिक पाकिस्तान का अगला वित्तीय वर्ष 2024-25 भी निराशाजनक रहने वाला है. पाकिस्तान में अगले वित्तीय वर्ष में भी 15 प्रतिशत मुद्रास्फीति का अनुमान लगाया गया है. मनीला स्थित ऋण एजेंसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में पाकिस्तान में मुद्रास्फीति की दर 25 प्रतिशत होने की उम्मीद है, जो पूरे एशिया में सबसे अधिक है. यह पाकिस्तान को एशिया का सबसे महंगा देश बनाता है.
पाकिस्तान का आर्थिक विकास दर
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान की सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का लक्ष्य 21 प्रतिशत निर्धारित किया था, लेकिन ऐसा होना संभव नहीं है. एशियाई विकास बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान देश की आर्थिक विकास दर 1.9 प्रतिशत रह सकती है, जो म्यांमार, अजरबैजान और नाउरू के बाद चौथी सबसे कम दर है.
पाकिस्तान में बढ़ रही गरीबी
पाकिस्तान लंबे समय से महंगाई की मार झेल रहा है, विश्व बैंक ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान के 10 मिलियन लोग गरीबी के जाल में फंस सकते हैं. पाकिस्तान में करीब 98 मिलियन लोग पहले से ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन जी रहे हैं. एडीबी की नई रिपोर्ट में कहा गया पाकिस्तान आगे भी आर्थिक चुनौतियों से जूझता रहेगा और उसे नए लोन लेने पड़ेंगे.
पाकिस्तान आईएमएफ से ले रहा लोन
दूसरी तरफ पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब नए बेलआउट पैकेज के लिए अगले सप्ताह वाशिंगटन जाने वाले हैं. इस दौरान वह आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात करेंगे. आईएमएफ पाकिस्तान को लोन देने पर विचार कर रहा है. एडीबी ने कहा कि इस लोन के बाद पाकिस्तान में महंगाई बढ़ सकती है, क्योंकि आईएमएफ लोन की वसूली के लिए पाकिस्तान पर टैक्स वसूली के लिए दबाव बना सकता है.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकियों ने की 11 लोगों की हत्या, बस से किया था अगवा