Pakistan big Airstrikes in Afghanistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल के समय में आतंकवादी घटनाओं की वजह से तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. अब ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हवाई हमला कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हमला मंगलवार रात किया गया. अरब न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा किए गए इस एयर स्ट्राइक में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक पाकिस्तानी तहरीक-ए-तालीबान के जो आतंकी अफगानिस्तान में छुपे हैं, उनको टारगेट करने के लिए किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में लामन सहित सात गांवों को निशाना बनाया गया. हमले के दौरान एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. इस हवाई हमले के बाद भारी नुकसान हुआ है और आगे क्षेत्र में तनाव और बढ़ने की आशंका है.
पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियो ने क्या कहा
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान ने मंगलवार को दुर्लभ हवाई हमलों में पड़ोसी अफगानिस्तान के अंदर पाकिस्तानी तालिबान के कई संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाया. उनके एक ट्रेनिंग सेंटर को पूरी तरह नष्ट कर दिया और कुछ विद्रोहियों को मार डाला. बमबारी के लिए पाकिस्तानी जेट इस्तेमाल किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि ये हमले पाकिस्तान की सीमा से लगे पक्तिका प्रांत के एक पहाड़ी इलाके में किए गए. उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर अरब न्यूज़ को ये बातें बताईं.
यह मार्च के बाद से पाकिस्तानी तालिबान के कथित ठिकानों पर इस तरह का दूसरा हमला है. इससे पहले मार्च में पाकिस्तान ने माना था कि उसने अफगानिस्तान के अंदर सीमावर्ती क्षेत्रों में तालीबान के ठिकानों पर हमले किए.
अफगानिस्तान की प्रतिक्रिया
काबुल में, अफगान रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा करते हुए कहा कि बमबारी में महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों को निशाना बनाया गया. ज्यादातर पीड़ित वजीरिस्तान क्षेत्र के शरणार्थी थे.मंत्रालय ने कहा, “अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात इसे सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों और ज़बरदस्त आक्रामकता के खिलाफ एक क्रूर कृत्य मानता है और इसकी कड़ी निंदा करता है.”