Pakistani Modi Fan: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता न ही सिर्फ इंडिया में है, बल्कि दुनिया के दुसरे देश के लोग भी मोदी की लोकप्रियता का लोहा मानते है. हाल ही पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने भारत के चंद्रयान-3 से जुड़े मुद्दे पर अवाम से बात की. इस दौरान उन्होंने PM मोदी के सबसे बड़े माने जाने वाले पाकिस्तानी फैन अबिद अली से बात की.


पाकिस्तान के सबसे बड़े मोदी फैन अबिद अली ने यूट्यूबर से बात करते हुए पीएम मोदी की UAE के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी वहां बहुत इज्जत हुई है. इसी दौरान उसने आगे कहा, मैं जब भी पीएम मोदी के तारीफ करता हूं तो यहां के लोग मुझे गद्दार बोलते है. मुझे इंडिया की तारीफ करने पर भला-बुरा कहते हैं.


भारत के हवाले से पाकिस्तान को दी सलाह
पाकिस्तानी शख्स ने पीएम मोदी के बारे में कहा कि वो जब UAE में थे तो उनको काफी इज्जत मिली, जो काबिले-तारीफ है. UAE एक इस्लामिक देश है. इसके बावजूद उनकी तस्वीर बुर्ज खलिफा पर लगाई गई, जबकि पाकिस्तान में उन्हें लोग बुरा कहते है.



भारत की सफलता के हवाले से पाकिस्तान की सरकार को सलाह देते हुए कहा, यहां की सरकार को बेसिक चीजों से निपटना चाहिए. यहां की सरकार कर्ज लेने पर खुश हो रही है, जो शर्म की बात है.


दुनिया को लीड करने वाला नेता
हाल ही में एक रिपोर्ट आयी थी कि दुनिया के 120 देशों के अध्यक्षों ने इस बात को माना था कि आज के वक्त में अगर कोई नेता दुनिया को लीड कर सकता है तो वो नरेंद्र मोदी है. हाल ही में पीएम मोदी ने UAE के दौरे से पहले फ्रांस का भी दौरा किया था, जहां उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च पद से सम्मानित किया गया था. वहीं इस्लामिक देश मिस्त्र ने भी अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान से मोदी को नवाजा था.


ये भी पढ़ें:


Pakistan: समय से पहले नेशनल असेंबली भंग क्यों करना चाहते हैं शहबाज शरीफ, जानें पाकिस्तान के PM का प्लान