Bilawal Bhutto On G20 Summit: बिलबिलाए बिलावल भुट्टो, कहा- वक्त आने पर भारत को ऐसा जवाब देंगे याद रखेगा
Bilawal Bhutto: बिलावल भुट्टों इस महीने के शुरुआती हफ्तों में गोवा में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आए हुए थे.
Bilawal Bhutto On G20 Summit: भारत श्रीनगर में तीसरे G 20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक की मेजबानी कर रहा है. इससे सबसे ज्यादा बौखलाहट पड़ोसी देश पाकिस्तान को हो रही है. इसका सबसे बड़ा सबूत हाल के दिनों में देखने को मिला है.
Bilawal Bhutto On G20 Summit: भारत श्रीनगर में तीसरे G 20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक की मेजबानी कर रहा है. इससे सबसे ज्यादा बौखलाहट पड़ोसी देश पाकिस्तान को हो रही है. इसका सबसे बड़ा सबूत हाल के दिनों में देखने को मिला है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी रविवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के मुजफ्फराबाद पहुंचे. इस पर जियो न्यूज ने बताया कि बिलावल ने दावा किया कि श्रीनगर में जी 20 की बैठक अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन था.
भारत फिलहाल G20 प्रेसीडेंसी का अध्यक्ष है. इसी बीच भारत 22 मई से 24 मई के बीच शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इसका आयोजन स्थल श्रीनगर है. बिलावल भुट्टो ने POK के कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत इसका आयोजन करके अपनी स्थिति का गलत फायदा उठा रहा है.
भारत को अंहकारी कहा
बिलावल भुट्टो इस महीने के शुरुआती हफ्तों में भारत के गोवा में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आए हुए थे. ये 12 सालों के बाद ऐसा पहला मौका था, जब कोई पाकिस्तानी राजनेता भारत के दौरे पर आया था. उस दौरान भी उन्होंने जम्मू और कश्मीर में भारत की नीति पर सवाल खड़े किए थे. भारत और पाकिस्तान के बीच रूकी हुई वार्ता के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया. श्रीनगर में जी 20 बैठक आयोजित करने पर भारत को अंहकारी बताया.
भारत को देंगे जवाब- बिलावल
SCO शिखर सम्मेलन के इतर सम्मेलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिलावल ने कहा, "जहां तक हमारे भारतीय समकक्षों के साथ किसी भी सार्थक जुड़ाव का संबंध है, हमारी स्थिति बदली नहीं है. जब तक भारत 5 अगस्त, 2019 को की गई कार्रवाइयों को रद्द नहीं करता तब तक पाकिस्तान भारत से द्विपक्षीय रूप से जुड़ने की स्थिति में नहीं है."
उन्होंने कहा, "श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करना भारत के अहंकार को दर्शाता है. समय आने पर हम इस तरह से जवाब देंगे, जिसे भारत हमेशा याद रखेगा."