Bilawal Bhutto On Water Crisis: इस वक्त पाकिस्तान (Pakistan) में न तो राजनीतिक हालात सही है और न ही आर्थिक स्थिति कंट्रोल में है. इसकी वजह से न सिर्फ देश की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि देश के राजनेताओं को भी रोज-मर्रा के चीजों के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इसका सबसे बड़ा सबूत तब देखने को मिला जब देश के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto) ने अपना दुखड़ा पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz sharif) के सामने कहा.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने PM शहबाज शरीफ से एक भरी सभा में कहा कि कराची को शहबाज-गति की जरूरत है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पानी की सप्लाई में कमी की शिकायत करते कहा कि मैं पाकिस्तान का विदेश मंत्री हूं, लेकिन मैं टैंकर से पानी खरीदता हूं.
आम जनता का क्या ही हाल होगा?
पाकिस्तान के विदेश मंत्री का ये बयान सुनकर शहबाज शरीफ मुंह पर उंगलियां रखकर मुस्कुराने लगे. लेकिन देश के विदेश मंत्री के तरफ से आयी इस तरह के शिकायत ने पीएम शहबाज शरीफ को जरूर ये सोचने पर मजबूर कर दिया होगा कि आखिर देश में हो क्या रहा है. जब देश के राजनेता को बेसिक चीजों की कमी को पूरा करने के लिए बाहर से मदद लेनी पड़ रही है तो बाकी देश में रहने वाले आम जनता का क्या ही हाल हो रहा होगा.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने एक और बात जोड़ते हुए कहा कि कराची के पोर्ट पर पानी के तीन कम्पोनेंट लगे हुए हैं, लेकिन सिर्फ 1 ही कम्पोनेंट काम कर रहा है, वो भी पिछले 20 सालों से काम कर रहा है.
पाकिस्तान की IMF डील
पाकिस्तान में आर्थिक हालात और भी ज्यादा खस्ता हो गए हैं. देश के लोगों को रोज-मर्रा के चीजों के लिए भी जद्दोजेहद करनी पड़ रही है. पाकिस्तान में अभी भी हालात सुधरे नहीं है. देश की सरकार लगातार इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से बेल आउट पैकेज की बात कर रही है, लेकिन फिलहाल किसी भी तरह की बात आगे नहीं बढ़ पाई है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है IMF के कड़े शर्त, जिसको पूरा करना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं है.
ये भी पढ़ें:Imran Khan: इमरान खान की बढ़ेंगी मुश्किलें, उनके खिलाफ सैन्य अदालतों में चलेगा मुकदमा