Pakistan: तो क्या पाकिस्तान में गिर जाएगी शहबाज शरीफ की सरकार? बिलावल भुट्टो ने अब जाकर तोड़ी मतभेद की खबरों पर चुप्पी
Pakistan Politics News: पिछले कुछ दिनों से पीडीएम में दो प्रमुख गठबंधन दलों, पीपीपी और पीएमएल-एन के बीच कई मुद्दों पर मतभेद की खबरें चल रहीं हैं. जिसपर बिलावल ने अब चुप्पी तोड़ी है.
Pakistan News: पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने सोमवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग‑एन (PML-N) के साथ अनबन खबरों को महज अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और पीएमएल-एन के बीच कोई राजनीतिक मतभेद नहीं है. उम्मीद है कि दोनों पार्टियों की राजनीति चार्टर ऑफ डेमोक्रेसी के अनुसार आगे बढ़ेगी.
शनिवार को स्वात में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने अपनी ही सरकार पर पिछले साल की विनाशकारी बाढ़ का खामियाजा भुगतने वाले प्रांतों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में पीपीपी का बहुत कम योगदान है. उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम लीग‑एन (PML-N) चाहती है कि पीपीपी इस बजट के लिए मतदान करे, तो उसे पहले बाढ़ पुनर्निर्माण के लिए धन आवंटित करना होगा.
सार्वजनिक रैलियों में मुद्दे नहीं सुलझेंगे
बिलावल भुट्टो के इस आरोपों के बाद पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता अहसान ने जोर देकर कहा कि गठबंधन के सहयोगियों को कैबिनेट बैठकों में सभी मुद्दों को सुलझाना चाहिए न कि सार्वजनिक रैलियों में. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमेशा अपनी पार्टी के सदस्यों की तुलना में गठबंधन सहयोगियों को अधिक महत्व दिया है और हमेशा उनके मुद्दों को सुलझाया है. सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे पर आरोप लगाने से अस्थिरता का माहौल बनता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
बिलावल ने मतभेद से किया इनकार
इस घटना क्रम के बाद कराची के मेयर और डिप्टी मेयर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने सोमवार को कहा कि पीएमएल-एन के साथ कोई राजनीतिक मतभेद नहीं है. आगे बिलावल ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि कराची में इतिहास में पहली बार पीपीपी के मेयर और डिप्टी मेयर चुने गए हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया .
पीटीआई ने गठबंधन टूटने का किया दावा
उधर इस पूरी मामले पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि गठबंधन टूटने के कगार पर है, सिर्फ इस बात का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने रविवार को जो स्वात में चिंता जताई थी, वह सच है.
मीडिया में पिछले कुछ दिनों से पीडीएम में दो प्रमुख गठबंधन दलों - पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के बीच कई मुद्दों पर मतभेद की खबरें चल रहीं हैं.
ये भी पढ़ें: UNGA President: UNGA अध्यक्ष ने भारत को बताया संभावित महाशक्ति, की UNSC में स्थाई सदस्यता की वकालत