पाकिस्तान में बिस्कुट के एड पर मचा बवाल, आखिर क्यों हंसती, गाती, मुस्कुराती महिला मॉडल निशाने पर है?
पाकिस्तान में बिस्कुट के एक विज्ञापन पर समाज दो धड़ों में बंटता हुआ नजर आ रहा है.एक ग्रुप महिला के डांस करने को मुजरा बता रहा है तो दूसरे ने भी करारा जवाब दिया है.
पाकिस्तान में एक बिस्कुट का विज्ञापन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. विज्ञापन के वीडियो में नजर आनेवाली महिला के डांस को 'मुजरे' का नाम देकर आलोचना की जा रही है. विरोध करनेवालों में अवाम से लेकर सरकार के मंत्री तक भी शामिल हो गए हैं.
लोग पाकिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटिरी ऑथोरिटी (पेमरा) की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं. यहां तक कि विरोध बढ़ता देख पेमरा को बयान जारी करना पड़ा. उसने कहा है कि एडवरटाइजिंग एसोसिएशन और एडवरटाइजिंग सोसाइटी को विज्ञापन के कंटेट पर विचार करना चाहिए.
बिस्कुट के विज्ञापन पर पाकिस्तान में हाय-तौबा
बिस्कुट के लिए शूट किए गए विज्ञापन में पाकिस्तानी अदाकारा महविश हयात पाकिस्तान के पारंपरिक वेशभूषा और परिवेश में नजर आ रही हैं. उनके आसपास डांस करते अन्य कलाकार रंग-बिरंगे परिधान पहने हुए हैं. वीडियो में गाने की धुन पर सभी कलाकारों को झूमते-नाचते, हंसते और मुस्कुराते देखा जा सकता है.
Let me take you on a majestic journey of our #des, as the most awaited #deskayqissay is unveiled. It has been an absolute pleasure to be part of this masterpiece by #Gala #deskabiscuit, where we cherish the cultural diversity of our des bcoz “apnay des ka har rung hai Niraala” ♥️ pic.twitter.com/BBb6IQ0IMp
— Mehwish Hayat TI (@MehwishHayat) October 4, 2020
सोशल मीडिया पर विज्ञापन का वीडियो जारी होने के साथ ही एक नई बहस शुरू हो गई. एक ग्रुप ने जहां विज्ञापन को अश्लीलता के दायरे में करार दिया तो वहीं दूसरे ग्रुप ने उसका करारा जवाब दिया है. उसका कहना है कि अब कलाकार की स्वतंत्रता भी सुरक्षित नहीं रही. विज्ञापन के वीडियो को अश्लील बतानेवाले एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "बिस्कुट बेचने के लिए अब टीवी चैनल्स पर मुजरा चलेगा. पेमार नामक कोई संस्था है भी यहां? क्या इमरान खान की सरकार इस मामले में कोई कार्यवाही करेगी?" उन्होंन पूछा कि क्या पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर नहीं बना था?
بسکٹ بیچنے کے لیے اب ٹی وی چینلز پر مُجرا چلے گا۔ پیمرا @reportpemra نام کا کوئی ادارہ ہے یہاں؟ کیا @ImranKhanPTI اس معاملہ پر کوئی ایکشن لیں گے؟ کیا پاکستان اسلام کے نام پر نہیں بنا تھا؟؟
— Ansar Abbasi (@AnsarAAbbasi) October 4, 2020
महिला के डांस को 'मुजरा' बतानेवालों को करारा जवाब
सोशल मीडिया पर मुजरा बतानेवाले यूजर के विरोध में मोर्चा संभालनेवाली एक महिला ने लिखा, "हंसती, मुस्कुराती, गाती, झूमती महिलाओं से नफरत है इस समाज को, इनको सिर्फ सहमी, खौफजदा, रोती हुई औरत पसंद है. जब टीवी पर दिखाई जाती है तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होती."
Hasti, muskurati, gaati, jhoomti khawateen se nafrat hai iss mashre ko. Inko sirf sehmi, khofzada, roti hui aurat pasand hai. Jab woh tv pe dekhai jati hain kisi ko koi aitraz nahin hota.
— Nayab Gohar Jan (@NayabGJan) October 6, 2020
लॉकडाउन में ज्यादा मेहमानों को बुलाने के लिए निकाला तोड़, लंदन में भारतीय कपल ने की ड्राइव-इन वेडिंग
पाकिस्तान: खाने-पीने के अलावा सब्जियों के दाम में लगी आग, प्याज 90 रुपए किलो तो आलू हुआ 75 रुपये